चीन के विदेश मंत्री वांग यी के पद का इजाफा, बने स्टेट काउंसलर

China promotes foreign minister Wang Yi to state councillor
[email protected] । Mar 19 2018 11:25AM

चीन के विदेश मंत्री वांग यी कोपदोन्नति देकर स्टेट काउंसलर के शीर्ष राजनयिक पद पर बिठाया गयाहै। अब वह भारत- चीन सीमा वार्ता के लिए नये विशेष प्रतिनिधिनियुक्त किये जा सकते हैं।

बीजिंग। चीन के विदेश मंत्री वांग यी कोपदोन्नति देकर स्टेट काउंसलर के शीर्ष राजनयिक पद पर बिठाया गयाहै। अब वह भारत- चीन सीमा वार्ता के लिए नये विशेष प्रतिनिधिनियुक्त किये जा सकते हैं। वांग(65) विदेश मंत्री के पद पर भी बने रहेंगे। वह हाल के वर्षों मेंएक साथ दोनों पदों पर बने रहने वाले पहले चीनी अधिकारी हैं। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआकी खबर के अनुसार, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी; चीनी संसद) में स्टेट काउंसर और विदेश मंत्री के पद के लिए वांग के नाम का समर्थन किया गया था।

चीनी प्रधानमंत्री लीक्विंग ने राष्ट्रपति शीचिनफिंग की अगुवाई वाली सरकार में अगले पांच साल तक विभिन्न पदों के प्रमुख अधिकारियों के नामों की घोषणा की जिसमें वांग का नाम भी शामिल था। चीन के सत्ता पदानुक्रम में स्टेट काउंसलर का पद विदेश मंत्री के पद से ऊपर और शीर्ष राजनयिक पद माना जाता है। स्टेट काउंसलर पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना( सीपीसी) की नीतियों को लागू सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी रहती है। वांग ने यांग जिइची(67) का स्थान लिया है जो पिछले साल पोलित ब्यूरो के सदस्य बन गये। पोलित ब्यूरो शी की अध्यक्षता में सीपीसी की एक उच्च स्तरीय संगठन है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़