अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, Covid के मामले दबाने के लिए उठाया घिनौना कदम

चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में फिर से बढ़ोतरी हो रही है। चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के नए वेरिएंट की चपेट में इस महीने करोड़ों लोग संक्रमित हो गए है। बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण ने तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लिया है। चीन के अस्पतालों के अलावा यहां के शव गृहों में भी मृतकों की भारी भीड़ हो गई है। कई खबरों में देखा गया कि लाशों का अंबार लदा पड़ा है।
इसी बीच चीन में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को छिपाना शुरू कर दिया है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने जानकारी दी है कि चीन में 25 दिसंबर को कोरोना संक्रमण की किसी तरह की जानकारी साझा नहीं की जाएगी। हालांकि इससे पहले तक कोविड 19 के आंकड़ो को चीन ने हमेशा साझा किया है। वहीं कोविड 19 की जानकारी चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन द्वारा दिए जाने की बात कही गई है।
20 दिन में 25 करोड़ लोग हुए संक्रमित
चीन में एक दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच कोरोना वायरस संक्रमण से 25 करोड़ लोग संक्रमित हुए है। इसकी जानकारी नेशनल हेल्थ कमीशन की तरफ से लीक हुए एक दस्तावेज के आधार पर हुई है। बता दें कि आंकड़ों के मुताबिक चीन की कुल 17.56 प्रतिशत आबादी कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो गई है।
इस कारण हालत बिगड़ी
बता दें कि चीन में लंबे समय से जीरो कोविड पॉलिसी का पालन किया जा रहा था। इस पॉलिसी के कारण चीन की सरकार को जनता का काफी विरोध प्रदर्शन झेलना पड़ रहा था। इस कारण चीन सरकार ने दिसंबर महीने की शुरुआत में जीरो कोविड पॉलिसी में ढील दी थी, जिसके कुछ ही समय में चीन में हालत फिर से बेकाबू हो गए। माना जा रहा है कि चीन में कोरोना वायरस ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट बीएफ 7 कहर बनकर टूटा है।
अन्य न्यूज़