ऐतिहासिक अमेरिका-तालिबान शांति समझौते का चीन ने किया स्वागत

china-welcomed-the-us-taliban-agreement
[email protected] । Mar 3 2020 11:54AM

चीन ने ऐतिहासिक अमेरिका-तालिबान समझौते का सोमवार को स्वागत किया है। न के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने अमेरिका-तालिबान समझौते संबंधी प्रश्न का उत्तर देते हुए सोमवार को कहा, ‘‘चीन अफगान-तालिबान एवं अमेरिका के बीच समझौते पर हस्ताक्षर का स्वागत करता है। हमें लगता है कि यह अफगान मामले के राजनीतिक समाधान के लिए महत्वपूर्ण है।’’

बीजिंग। चीन ने ऐतिहासिक अमेरिका-तालिबान समझौते का सोमवार को स्वागत किया और विदेशी बलों की अफगानिस्तान से ‘‘व्यवस्थित एवं जिम्मेदार तरीके से’’ वापसी की अपील की ताकि सुरक्षा व्यवस्था गड़बड़ाए नहीं और युद्ध पीड़ित देश में आतंकवादी समूह और मजबूत न बनने पाएं।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में भी फैला कोरोना वायरस का दहशत, 6 लोगों की मौत

अमेरिका और तालिबान ने इस महीने ओस्लो में अंतर-अफगान वार्ता संभव बनाने और विदेशी बलों की 14 महीनों के अंदर अफगानिस्तान से वापसी के लिए दोहा में शनिवार को शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने अमेरिका-तालिबान समझौते संबंधी प्रश्न का उत्तर देते हुए सोमवार को कहा, ‘‘चीन अफगान-तालिबान एवं अमेरिका के बीच समझौते पर हस्ताक्षर का स्वागत करता है। हमें लगता है कि यह अफगान मामले के राजनीतिक समाधान के लिए महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि इस अवसर का लाभ उठाकर अफगानिस्तान में शांति के बीज अंकुरित होंगे और फलेंगे-फूलेंगे। विदेशी बलों को अफगानिस्तान से व्यवस्थित एवं जिम्मेदार तरीके से वापस जाना चाहिए ताकि सहज बदलाव हो सके और सुरक्षा व्यवस्था न गड़बड़ाए ताकि अफगानिस्तान में आतंकवादी समूह और मजबूत नहीं हो सकें।’’

इसे भी पढ़ें: अमेरिका-तालिबान शांति समझौते के बीच इमरान खान का क्या काम?

उन्होंने कहा कि इस बीच, अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अफगानिस्तान में शांतिपूर्ण पुनर्निर्माण प्रक्रिया के लिए समर्थन और भागीदारी जारी रखनी चाहिए। झाओ ने कहा, ‘‘हम तालिबान और अफगानिस्तान में सभी पक्षों से अपील करते हैं कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और सभी के लिए स्वीकार्य राजनीतिक एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर अंतर-अफगान वार्ता जल्द से जल्द शुरू करें। वे अफगानिस्तान में स्थायी शांति एवं स्थिरता के लिए संयुक्त प्रयास करें।’’उन्होंने कहा कि चीन अफगानिस्तान में शांति एवं सुलह प्रक्रिया में मदद करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़