ब्लैक होल की तस्वीर पर ‘कॉपीराइट’ का दावा करने के लिये चीनी कंपनी की आलोचना

chinese-company-criticized-for-claiming-copyright-on-black-hole-photo
[email protected] । Apr 12 2019 5:41PM

कंपनी ने गुरुवार को जारी बयान में दावा किया कि उसने मीडिया में इस्तेमाल के लिये इवेंट हॉरिजन टेलीस्कोप से तस्वीर का कॉपीराइट हासिल किया है और वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिये यह कॉपीराइट नहीं है।

बीजिंग। ब्लैकहोल की तस्वीर पर कॉपीराइट का दावा करने के लिये एक चीनी ऑनलाइन तस्वीर प्रदाता की आलोचना की गई है। सरकारी ‘चाइना डेली’ ने शुक्रवार को खबर दी है कि खगोलविदों के ब्लैक होल की तस्वीर जारी करने के तुरंत बाद विजुअल चाइना ग्रुप की वेबसाइट ने अपने लोगो के साथ तस्वीर लगाई और इस बात का संकेत दिया कि तस्वीर का इस्तेमाल करने के लिये रकम का भुगतान करने की जरूरत होगी।

इसे भी पढ़ें: चीन में मालगाड़ी पटरी से उतरी, एक मकान में जा घुसी, छह लोगों की मौत

कंपनी ने गुरुवार को जारी बयान में दावा किया कि उसने मीडिया में इस्तेमाल के लिये इवेंट हॉरिजन टेलीस्कोप से तस्वीर का कॉपीराइट हासिल किया है और वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिये यह कॉपीराइट नहीं है।

इसे भी पढ़ें: चीन एनाकोंडा की तरह देशों को अपनी गिरफ्त में फंसा रहा है : पेंटागन

वैज्ञानिक प्राधिकारों यथा यूरोपियन साउदर्न ऑब्जर्वेटरी (ईएसओ) और नासा की वेबसाइटों पर सामग्री मुफ्त में उपलब्ध है, बशर्ते उपयोगकर्ता स्रोत को स्पष्ट तौर पर बताएं।अखबार ने कहा कि ईएसओ ने कहा कि विजुअल चाइना ग्रुप ने ब्लैक होल की तस्वीरों के बारे में उससे कोई संपर्क नहीं किया है और उसका कॉपीराइट पर दावा अवैध है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़