मछली पकड़ने वाली चीनी नौका दक्षिण कोरिया के पास पलटी, नौ लोग लापता

fishermen
ANI

एक दिन पहले ही दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पश्चिमी गेगो द्वीप से लगभग 80 किलोमीटर पश्चिम में अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली एक अन्य चीनी नौका पलट गई थी।

दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पश्चिमी तट पर मछली पकड़ने वाली एक चीनी नौका के पलट जाने से उसके चालक दल के नौ सदस्य लापता हो गए। दक्षिण कोरिया के बचावकर्मी लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।

दक्षिण कोरिया के तटरक्षक बल ने कहा कि बंदरगाह शहर गुनसान के पास इओचेओंग द्वीप से लगभग 150 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में एक नौका के पलट जाने के बाद चालक दल के दो सदस्यों को पास मौजूद एक मालवाहक पोत ने बचा लिया। गश्ती पोत और विमान लापता लोगों की तलाश जारी रखे हुए हैं।

इससे एक दिन पहले ही दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पश्चिमी गेगो द्वीप से लगभग 80 किलोमीटर पश्चिम में अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली एक अन्य चीनी नौका पलट गई थी।

इस हादसे में चालक दल के कम से कम दो सदस्यों की मौत हो गई थी। दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने नौका से छह अन्य लोगों को बचा लिया था और चालक दल के तीन लापता सदस्यों की तलाश सोमवार को भी जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़