चीनी सरकार ने अमेरिकी नौसेना के दो जहाजों को हांगकांग जाने की नहीं दी अनुमति

chinese-government-did-not-allow-two-us-navy-ships-to-go-to-hong-kong
[email protected] । Aug 14 2019 5:54PM

चीन की सरकार ने अमेरिकी नौसेना के दो जहाजों को हांगकांग जाने की अनुमति नहीं दी है। अमेरिकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अमेरिकी प्रशांत बेड़े के उप प्रवक्ता कमांडर नैट क्रिस्टेंसन ने मंगलवार को बताया कि जहाज ‘यूएसएस ग्रीन बे’ 17 अगस्तऔर ‘यूएसएस लेक एरी’ सितम्बर में हांगकांग जाने वाला था।

वॉशिंगटन। चीन की सरकार ने अमेरिकी नौसेना के दो जहाजों को हांगकांग जाने की अनुमति नहीं दी है। अमेरिकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अमेरिकी प्रशांत बेड़े के उप प्रवक्ता कमांडर नैट क्रिस्टेंसन ने मंगलवार को बताया कि जहाज ‘यूएसएस ग्रीन बे’ 17 अगस्तऔर ‘यूएसएस लेक एरी’ सितम्बर में हांगकांग जाने वाला था।

इसे भी पढ़ें: सैटेलाइट की तस्वीरों में हांगकांग के पास दिखे चीन के बख्तरबंद वाहन

क्रिस्टेंसन ने कहा कि अनुरोध मंजूर ना करने का कारण चीन ही बता सकता है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी नौसेना को उम्मीद है कि हांगकांग में बंदरगाह के दौरे फिर से शुरू होंगे। आखिरी बार नौसेना का जहाज ‘यूएसएस ब्लू रिज’ अप्रैल 2019 में वहां गया था। दरअसल, लोगों को चीन प्रत्यर्पित किये जाने संबंधी विधेयक को लेकर भड़के गुस्से के बाद हांगकांग के लाखों लोग सड़कों पर हैं। ब्रिटेन ने 1997 में हांगकांग को चीन को सौंपा था। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़