कोलंबिया ने जारी किए निश्चित संघर्षविराम के आदेश
कोलंबिया के एफएआरसी विद्रोही बल ने पिछले 52 साल से सरकार के साथ चले आ रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए किए गए एक समझौते के तहत निश्चित संघर्षविराम के आदेश जारी किए हैं।
हवाना। कोलंबिया के एफएआरसी विद्रोही बल ने पिछले 52 साल से सरकार के साथ चले आ रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए किए गए एक समझौते के तहत निश्चित संघर्षविराम के आदेश जारी किए हैं। एफएआरसी के शीर्ष नेता तिमोलियोन जिमनेज ने रविवार को संवाददाताओं को बताया, ‘‘मैं हमारे सभी कमांडरों, इकाइयों और हमारे प्रत्येक लड़ाके को आज मध्यरात्रि से कोलंबियाई सरकार के खिलाफ दुश्मनी रोकने और सुनिश्चित संघर्षविराम के पालन का आदेश देता हूं।’’
यह संघर्षविराम कोलंबियाई सरकार और रेवोल्यूशनरी आम्र्ड फोर्सेज ऑफ कोलंबिया (एफएआरसी) के बीच पिछले 52 साल से चले आ रहे युद्ध को खत्म कर देगा। वर्ष 1964 के बाद से विद्रोही सेनाओं और गिरोहों के बीच जंगलों में हुए युद्धों के कारण हजारों कोलंबियाई लोग मारे गए हैं। इस संघर्ष को लातिन अमेरिका का अंतिम सबसे बड़ा संघर्ष माना जा रहा है। राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सांतोस ने एफएआरसी के खिलाफ सैन्य अभियानों को रोकने के समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा था, ‘‘संघर्ष का अंत आ गया है।’’ यह समझौता शांति वार्ताओं के समापन के पांच दिन बाद लागू हो रहा है। ये वार्ताएं नवंबर 2012 में हवाना में शुरू हुई थीं।
अन्य न्यूज़