संगीतकार Kouan Okamoto का आरोप: ‘टैलेंट मैनेजर’ ने उनके साथ मारपीट की

Kouan Okamoto
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

जापानी मनोरंजन जगत से कई वर्षों तक जुड़े रहे जॉनी कितागावा द्वारा कथित रूप से यौन उत्पीड़न किए जाने का जिक्र संगीतकार ओकामोतो ने बुधवार को साझा किए गए संस्मरणों में से एक में किया।

जापान के संगीतकार कौआन ओकामोतो ने साझा किये गये संस्मरणों में एक में जापानी मनोरंजन जगत की एक शक्तिशाली हस्ती पर मारपीट का आरोप लगाया है। जापानी मनोरंजन जगत से कई वर्षों तक जुड़े रहे जॉनी कितागावा द्वारा कथित रूप से यौन उत्पीड़न किए जाने का जिक्र संगीतकार ओकामोतो ने बुधवार को साझा किए गए संस्मरणों में से एक में किया। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ आमतौर पर कथित यौन हमले के शिकार लोगों की पहचान नहीं करता है, लेकिन ओकामोतो ने मीडिया में खुद अपनी पहचान जाहिर करने का फैसला किया।

ओकामोतो सहायक लड़कों के समूह जॉनी जूनियर का हिस्सा था, जो ‘जॉनी एंड एसोसिएट्स’ के लिए प्रतिभा संग्रह के रूप में भी काम करता था। जॉनी एंड एसोसिएट्स पुरुष अभिनेताओं और गायकों का प्रबंधन करने वाली एक प्रतिभा एजेंसी थी। ओकामोतो ने संस्मरण में कहा कि उन्होंने दालान में कितागावा की चप्पलों की खड़खड़ाहट की आवाज याद आ गई। ओकामोतो के मुताबिक, उन्होंने नींद का बहाना बनाकर बिस्तर पर करवट बदल ली। उनके मुताबिक, कभी-कभी कितागावा उन्हें अगली सुबह 10,000-येन (100 अमेरिकी डॉलर) की रकम देते थे खासकर तब जब कोई देख न रहो हो, जैसे लिफ्ट में।

यह सिलसिला चार सालों तक चला जिसकी शुरुआत 2012 में हुई थी और ओकामोतो के ‘जॉनी एंड एसोसिएट्स’ छोड़ने तक जारी रहा। कितागावा के साथ ओकामोतो का मिलना-जुलना तब शुरू हुआ जब एक मॉडलिंग एजेंसी ने कितागावा के कार्यालय में एक प्रबंधक को जस्टिन बीबर का ‘बेबी’ गाना गाते उसका (ओकामोतो का) एक वीडियो भेजा। उन्हें तोक्यो में एक संगीत कार्यक्रम और फिर कितागावा के घर में आमंत्रित किया गया। उन्होंने तोक्यो में संवाददाताओं को बताया, “मुझे आशा है कि हर कोई आगे आएगा क्योंकि पीड़ितों की (काफी अधिक) संख्या है।”

ओकामोतो (26) का अनुमान है कि कितागावा द्वारा दर्जनों लोगों को उनके “पसंदीदा” (जिन्हें उन्होंने प्रतिभाशाली के रूप में देखा) के रूप में चुना गया था। इन लोगों को उनके घर पर रहने के लिए ले जाया गया जहां उनके साथ कथित दुर्व्यवहार हुआ था। यह मामला बीबीसी के एक वृत्तचित्र “प्रिडेटर” के बाद सामने आया, जिसमें कई पीड़ित सामने आए। यह वृत्तचित्र मार्च में दुनियाभर में प्रसारित हुआ था। कितागावा की 2019 में मृत्यु हो गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़