चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित बच्ची और उसकी मां को मिली अस्पताल से छुट्टी

corona-virus-infected-child-and-her-mother-discharged-from-hospital-in-china
[email protected] । Feb 15 2020 6:24PM

चीन के गुइझोउ प्रांत में कोरोना वायरस से संक्रमित 67 दिन की बच्ची और उसकी मां को सफलतापूर्वक उपचार के बाद शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।जियांग केवल 55 दिन की थी जब उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बीजिंग। चीन के गुइझोउ प्रांत में कोरोना वायरस से संक्रमित 67 दिन की बच्ची और उसकी मां को सफलतापूर्वक उपचार के बाद शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जियांग उपनाम वाली बच्ची माता-पिता के साथ 16 जनवरी को वसंत महोत्सव की छुट्टियों में मध्य चीन के हुबेई प्रांत आयी थी। हुबई कोरोना वायरस महामारी का केंद्र है।

इसे भी पढ़ें: मास्क पहने लोगों को समझा जा रहा है कोरोना वायरस का शिकार

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक 25 जनवरी को जियांग के माता-पिता के गुइझोउ लौटने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बच्ची में भी नाक बहने और खांसी के लक्षण मिले और बाद में दो फरवरी को उसे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया जिसके बाद उसे और माता-पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जियांग केवल 55 दिन की थी जब उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘विशेषज्ञों और चिकित्सा कर्मचारियों द्वारा 13 दिनों के उपचार के बाद जियांग ठीक हुई। उसे दो जांचों में संक्रमण मुक्त पाया गया।’’

इसे भी पढ़ें: चीन ने कोरोना वायरस से निटपने में भारत की मदद की पेशकश की सराहना की

रिपोर्ट की मुताबिक, जियांग की मां को भी इसी दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। रिपोर्ट में बच्चे के पिता की स्वास्थ्य स्थिति का जिक्र नहीं किया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों के ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण शनिवार तक चीन में 1,523 लोगों की मौत हो चुकी है और 66,000 से अधिक मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़