दलाई लामा ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर दी बधाई
दलाई लामा ने सुनक को भेजे पत्र में कहा, ‘ पिछले कई दशकों में मैं नियमित तौर पर ब्रिटेन की यात्रा की और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों द्वारा मेरे प्रति प्रदर्शित किये गये स्नेह एवं मैत्री से मैं सदैव आह्लादित रहा।’
दलाई लामा ने मंगलवार को ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी तथा लोगों की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं पर खरा उतरने में सफल होने की कामना की। सुनक ने मंगलवार को महाराजा चार्ल्स तृतीय के साथ मुलाकात के बाद औपचारिक रूप से भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया। दलाई लामा ने सुनक को भेजे पत्र में कहा, ‘‘ पिछले कई दशकों में मैं नियमित तौर पर ब्रिटेन की यात्रा की और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों द्वारा मेरे प्रति प्रदर्शित किये गये स्नेह एवं मैत्री से मैं सदैव आह्लादित रहा।’’
उन्होंने यह भी कहा कि मानवता एवं अंतर-धार्मिक सद्भाव के भाव के संवर्धन के उनके प्रयासों के प्रति लोगों द्वारा दिखाये गये उत्साह एवं रूचि से उनका मनोबल भी ऊंचा हुआ। दलाई लामा ने कहा, ‘‘ साथ ही, आजादी एवं गरिमा की तिब्ब्ती लोगों की आकांक्षा के प्रति ब्रिटेन के लोगों के निरंतर समर्थन को लेकर मैं इस मौके पर अपना आभार प्रकट करना चाहता हूं। उन्होंने कहा, ‘‘ ये बहुत चुनौतीपूर्ण दौर है। आज के परस्पर निर्भर विश्व में, दुनिया के एक हिस्से में जो कुछ होता है, उसका हम सभी पर प्रभाव पड़ता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए मैं कामना करता हूं कि आपको (सुनक को) ब्रिटेन के लोगों की उम्मीदो एवं आकांक्षाओं को पूरा करने की चुनौती पर खरा उतरने में तथा और शांतिपूर्ण विश्व बनाने के काम में पूरी सफलता मिले।
अन्य न्यूज़