डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को घोषित किया संभावित उम्मीदवार

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के प्रमुख दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्वोत्तर के राज्यों में पांच प्राइमरी चुनावों में भारी जीत दर्ज करने के बाद खुद को रिपब्लिकन पार्टी का ‘संभावित’ उम्मीदवार घोषित किया है। ट्रंप ने कनेक्टिकट, डेलावरे, मेरीलैंड, पेनसेल्वानिया और रोड आइलैंड में नामांकन के मुकाबले जीतने के बाद अपनी जीत के भाषण में कहा, ‘‘मैं अपने आप को संभावित उम्मीदवार मानता हूं।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘आज रात अमेरिका को एक बार फिर से महान बनाने की दिशा में एक भारी जीत थी। अब हम हिलेरी का मुकाबला करने के लिए और व्हाइट हाउस पर फतेह हासिल करने के लिए अकेले खड़े हैं।’’
पांचों राज्यों में ट्रंप को कुल वोटों में से 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट हासिल हुए हैं। वास्तव में रोड आइलैंड और डेलावरे में उनका मत प्रतिशत 60 फीसदी से ज्यादा रहा। पेनसेल्वानिया में यह 58 प्रतिशत, कनेक्टिकट में 59 प्रतिशत और मेरीलैंड में 56 प्रतिशत रहा।
इसके साथ ही उनकी डेलीगेट संख्या बढ़कर 944 हो गई। हालांकि पेनसेल्वानिया में स्थानीय नियमों के चलते वह 71 में से महज 17 डेलीगेट ही हासिल कर सके क्योंकि बाकी डेलीगेट जीओपी सम्मेलन में किसी भी उम्मीदवार को वोट देने के लिए स्वतंत्र हैं। हालांकि ट्रंप ने खुद को एक ‘‘संभावित उम्मीदवार’’ घोषित कर दिया है लेकिन वह अब भी 1237 डेलीगेट पाने से लगभग 300 डेलीगेट्स पीछे हैं। ट्रंप ने कहा, ‘‘जहां तक मेरा मानना है, दौड़ पूरी हो चुकी है।’’ उन्होंने कहा कि उनके एक अन्य प्रतिद्वंद्वी गवर्नर जॉन कसीच के पास 153 डेलीगेट हैं और वह अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। पांच राज्यों में से चार में कसीच दूसरे स्थान पर रहे लेकिन वह महज पांच ही डेलीगेट हासिल कर पाए। क्रूज पांच राज्यों में से चार में अंतिम स्थान पर रहे। ट्रंप ने कहा कि वह डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को आसानी से हरा सकते हैं। अगला प्राइमरी चुनाव इंडियाना में होगा।
अन्य न्यूज़