ट्रंप ने दूसरी तिमाही का अपना वेतन शिक्षा विभाग को किया दान

Donald Trump donates part of his salary to education dept, says will always put students'' needs first
[email protected] । Jul 27 2017 1:32PM

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निर्णय लिया है कि वह दूसरी तिमाही का अपना वेतन अमेरिका के शिक्षा विभाग को दान करेंगे ताकि अमेरिकी छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मुहैया कराने में मदद मिल सके।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निर्णय लिया है कि वह दूसरी तिमाही का अपना वेतन अमेरिका के शिक्षा विभाग को दान करेंगे ताकि अमेरिकी छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मुहैया कराने में मदद मिल सके। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने बुधवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इस तिमाही में राष्ट्रपति शिक्षा विभाग को अपना वेतन दान करेंगे।’’

सारा ने शिक्षा सचिव बेत्सी देवोस को एक लाख डॉलर का चेक प्रदान किया। ट्रंप ने पहली तिमाही का वेतन भी दान कर दिया था। ट्रंप ने अपनी चुनाव प्रचार मुहिम में घोषणा की थी कि यदि वह राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतते हैं तो वह अपना वेतन नहीं लेंगे लेकिन अमेरिकी कानून के तहत राष्ट्रपति के लिए वेतना लेना अनिवार्य है इसलिए उन्होंने अपना वेतन दान करने का निर्णय लिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़