फिलिपीन तट पर मालवाहक जहाज डूबा, चालक दल के 10 सदस्य लापता

Dump cargo ship on philippine coast 10 crew members missing

फिलिपीन तट से कुछ दूरी पर, हांगकॉंग में पंजीकृत एक मालवाहक जहाज डूब गया। इस जहाज पर सवार चालक दल के 10 सदस्य लापता हो गए हैं। जापान के तटरक्षक ने इसकी जानकारी दी।

तोक्यो। फिलिपीन तट से कुछ दूरी पर, हांगकॉंग में पंजीकृत एक मालवाहक जहाज डूब गया। इस जहाज पर सवार चालक दल के 10 सदस्य लापता हो गए हैं। जापान के तटरक्षक ने इसकी जानकारी दी। जापान के तट रक्षक ने बताया कि मालवाहक जहाज एमराल्ड स्टार ने सुबह संकट वाला संकेत उस समय भेजा था जब वह फिलिपीन के पूर्वी तट से करीब 280 किलोमीटर की दूरी पर था।

बयान में कहा गया है कि इस पर चालक दल के 26 सदस्य सवार थे, सभी सदस्य भारतीय थे। तट रक्षक ने बताया कि वहां से गुजर रहे तीन मालवाहक जहाजों ने चालक दल के 16 सदस्यों को समुद्र से बचा लिया। चौथा मालवाहक जहाज भी उस क्षेत्र के तलाश अभियान में शामिल हो गया है, जहां इस जहाज के डूबने की आशंका है। तट रक्षक द्वारा दो गश्ती विमान को भी तलाश के लिए भेजा गया है। वहीं, तीन गश्ती नाव अभी भी रास्ते में हैं क्योंकि क्षेत्र में तूफान आने से उनकी रफ्तार कम हो गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़