इक्वाडोर में भूकंप के बाद अब भी 1,700 लोग लापता
पेडेर्नलस। इक्वाडोर में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि अधिकारियों ने चेताया है कि 1,700 लोग अब भी लापता हैं और मलबे में दबे लोगों के परिवार में गुस्सा और असंतोष व्याप्त है। सरकार ने मंगलवार को कहा था कि इक्वाडोर पेसिफिक तट पर आए 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के तीन बाद 480 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है। यह क्षेत्र सैलानियों के बीच लोकप्रिय है।
खोजी कुत्ते और खुदाई करने की मशीनें पेडेर्नलस और मंटा जैसे तटीय शहरों के मलबे में काम में लगी हुई हैं। क्षेत्र में सड़ते शवों की गंद तेज होती जा रही है। अंतरराष्ट्रीय बचावकर्ता और सहायता समूह पीड़ितों की मदद के लिए आ गए हैं और खोजकर्ता घरों, होटलों और दफ्तरों के मलबे में फंसे परिवारों को निकालने के लिए खुदाई कर रहे हैं। उप गृहमंत्री ने राजधानी क्वींटो में संवाददाताओं से कहा कि हमारे पास 2,000 लोगों की सूची हैं जिन्हें तलाश किया जा रहा है मगर हम अब तक 300 लोगों को तलाश कर सके हैं। सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, तकबरीन 4,605 लोग घायल हुए हैं। राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने अच्छी खबर देते हुए कहा कि मलबे में से 54 लोगों को जिंदा निकाला गया है।
अन्य न्यूज़