मोसूल को लेकर इराक-तुर्की के बीच तनाव कम करने की कोशिश

तुर्की और इराक के बीच तनाव कम करने की कोशिश में अमेरिका ने दोनों सहयोगियों से अनुरोध किया है कि मोसूल में कोई भी बड़ी अप्रिय घटना हो उससे पहले वे अपने मनमुटाव को दूर कर लें।

वाशिंगटन। मोसूल के बाहर तुर्की सेना की तैनाती को लेकर एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे तुर्की और इराक के बीच तनाव कम करने की कोशिश में अमेरिका ने अपने दोनों सहयोगियों से अनुरोध किया है कि शहर में कोई भी बड़ी अप्रिय घटना हो उससे पहले वे अपने मनमुटाव को दूर कर लें। इस्लामिक स्टेट समूह के कब्जे से मोसूल को आजाद करवाने के लिए इराक लड़ाई की तैयारी कर रहा है। इस लड़ाई में अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय साझेदार उसे सहयोग दे रहे हैं। हालांकि कई बार इराक और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के बीच संबंध कटु हो जाते हैं।

लड़ाई की तैयारी पर तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन और इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल अब्दी के बीच का तनाव भारी पड़ रहा है। अब्दी चाहते हैं कि तुर्की उत्तरी शहर के इलाके में तैनात अपने जवानों को हटा ले। यह इलाका केवल नाम के लिए इराक का है लेकिन इस पर नियंत्रण कुर्द बलों का है। एर्दोगन बलों को हटाने से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि शहर को जिहादियों से मुक्त करवाने में तुर्की की भी भूमिका है। दोनों देशों के प्रमुखों के बीच तनाव बढ़ने के बाद से दोनों एक दूसरे को अपमानित करने पर उतर आए हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़