चीन में गैस पाइपलाइन में भीषण विस्फोट, आठ लोग घायल; तीन लापता

china

चीन में गैस पाइपलाइन में विस्फोट में आठ लोग घायल हो गए है।सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक खिड़की के शीशों के टूटने की वजह से आठ लोग घायल हो गए। आग को बुझा लिया गया है और प्राथमिक जांच में इस प्राकृतिक गैस पाइपलाइन में रिसाव की वजह से विस्फोट की बात सामने आई है।

बीजिंग। पूर्वोत्तर चीन के बंदरगाह शहर डालियान में सोमवार को एक प्राकृतिक गैस की पाइपलाइन में विस्फोट से आठ लोग घायल हो गए और तीन अन्य लापता हैं। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिनझाओ जिले में डालियान के आवासीय इलाके के निकट स्थानीय समय के अनुसार सुबह करीब छह बजे यह घटना हुई।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी सेना में समलैंगिकों पर लगे प्रतिबंधों को हटा सकते हैं राष्ट्रपति जो बाइडन

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक खिड़की के शीशों के टूटने की वजह से आठ लोग घायल हो गए। आग को बुझा लिया गया है और प्राथमिक जांच में इस प्राकृतिक गैस पाइपलाइन में रिसाव की वजह से विस्फोट की बात सामने आई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़