मिस्र में आतंकवादी हमले में आठ पुलिसकर्मियों की मौत

[email protected] । Jan 17 2017 12:54PM

मिस्र के न्यू वैली गवर्नरेट में अल नक़ब की एक सुरक्षा चौकी पर आतंकवादियों के एक समूह के हमले में आठ पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए।

काहिरा। मिस्र के न्यू वैली गवर्नरेट में अल नक़ब की एक सुरक्षा चौकी पर आतंकवादियों के एक समूह के हमले में आठ पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सोमवार रात हुए इस हमले के बाद सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो हमलावर मारे गए। इसमें कहा गया है कि बलों ने हमले के बाद बचकर भागने में सफल रहे बाकी हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। मिस्र में जनवरी 2011 की क्रांति में पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद से पिछले कुछ वर्षों में आतंकवादियों ने कई हिंसक हमले किए हैं। पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के शासन के खिलाफ व्यापक प्रदर्शनों के बाद सेना ने वर्ष 2013 में उन्हें अपदस्थ कर दिया था। इसके बाद से पुलिस एवं सेना को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमलों में तेजी आई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़