240000000000 एक दिन की तनख्वाह! कई देशों की GDP से भी अधिक का सैलरी पैकेज लेंगे एलन मस्क

Elon Musk
AI Image
अभिनय आकाश । Nov 8 2025 4:17PM

मस्क के पैकेज के लिए कुछ शर्तें भी हैं। जैसे उन्हें 10 साल में कंपनी के बाजार मूल्य को 1.4 ट्रिलियन डॉलर से बढ़ा 8.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचना होगा। इस कदम पर टेस्ला बोर्ड की चेयरपर्सन रोबिन डेनहोल्म ने कहा, योजना टेस्ला कंपनी को रिचार्ज कर बड़ी ग्रोथ हासिल करने में मदद करेगी।

इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के शेयरधारकों ने सीईओ एलन मस्क के करीब 88 लाख करोड़ (1 ट्रिलियन ट्रिलियन डॉलर) के सालाना वेतन पैकेज को मंजूरी दी है। इस फैसले के बाद मस्क दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर बन सकते हैं। मस्क के पैकेज के लिए कुछ शर्तें भी हैं। जैसे उन्हें 10 साल में कंपनी के बाजार मूल्य को 1.4 ट्रिलियन डॉलर से बढ़ा 8.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचना होगा। इस कदम पर टेस्ला बोर्ड की चेयरपर्सन रोबिन डेनहोल्म ने कहा, योजना टेस्ला कंपनी को रिचार्ज कर बड़ी ग्रोथ हासिल करने में मदद करेगी।

इसे भी पढ़ें: अब्राहम समझौता क्या है? सऊद अरब के साथ अब कजाकिस्तान भी जिस पर करेगा साइन, ट्रंप मुस्लिम देशों को इजरायल का पक्का दोस्त बनाने में लगे

मस्क की रोबोट आर्मी आम लोगों का जॉब छीन लेगी

न्यूयॉर्क पेंशन फंड ने कहा, ये वेतन परफॉर्मेंस नहीं, बिना रोक-टोक ताकत के लिए है। मस्क रोबोट आर्मी से आम लोगों के जॉब्स छीन लेंगे। जबकि मस्क ने कहा, गरीबी को दूर करने का समाधान ह्यूमनॉइड रोबोट ही हैं।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की नीतियों की हार और वाम विचारधारा के उभार ने बड़े राजनीतिक संकेत दिये हैं

टारगेट हासिल करने पर मिलेगी हिस्सेदारी

शेयरहोल्डर मीटिंग में पास किया गया यह वेतन पैकेज मस्क के लिए नए शेयर पाने का रास्ता तो खोलेगा, मगर इसके लिए उन्हें अगले दशक में कई जबरदस्त फाइनैंशल और ऑपरेशनल टारगेट्स हासिल करने होंगे। इन टारगेट्स को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने पर मस्क को नई हिस्सेदारी मिलती जाएगी और वे धीरे-धीरे ट्रिलियन डॉलर की ओर बढ़ सकते हैं, जिससे वे अमेरिका के पूर्व सबसे अमीर रॉकफेलर को भी पछाड़ सकते है। रॉकफेलर की संपत्ति वर्तमान मानको के हिसाब से 630 बिलियन डॉलर आकी जाती है। वर्तमान में मस्क की निजी संपत्ति फोर्ब्स के अनुसार 493 बिलियन डॉलर है।

ये हैं 5 शर्तें जिन्हें पूरा करना होगा

टेस्ला की मार्केट वैल्यू 1.5 ट्रिलियन डॉलर से बढ़ाकर 8.5 ट्रिलियन करना

10 लाख रोबॉटैक्सी तैनात करना

1.2 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन बेचने का टारगेट होगा

1 करोड़ यूजर्स को फुल सेल्फ-ड्राइविंग (FSD) सर्विस देना

10 लाख ह्यूमनॉइड रोबॉट की बिक्री करना

All the updates here:

अन्य न्यूज़