ईयू और ब्रिटेन ने महत्वपूर्ण बैठक से पहले ब्रेक्जिट पर वार्ता तेज की

eu-and-uk-intensify-talks-on-brexit-ahead-of-crucial-meeting
[email protected] । Oct 12 2019 10:25AM

जॉनसन ने संकल्प लिया है कि ब्रिटेन ईयू में अपनी पांच दशक की सदस्यता को 31 अक्टूबर को समाप्त कर देगा, भले ही कोई समझौता हो या नहीं हो। वहीं, कुछ यूरोपीय सूत्रों ने ब्रसेल्स में कहा कि ईयू के नेता ब्रिटेन को समय सीमा आगे बढ़ाने की पेशकश कर सकते हैं।

ब्रसेल्स। ब्रिटिश और यूरोपीय संघ (ईयू) के वार्ताकारों ने ‘ब्रेक्जिट’ से ब्रिटेन के बाहर निकलने के लिये एक नये समझौते को तलाशने की कोशिशें तेज कर दी है।फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के बीच सप्ताहांत की बैठक के बाद इस बारे में वार्ता में हुई प्रगति की यूरोपीय संघ के सदस्य देश सोमवार को समीक्षा करेंगे।ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनके आयरिश समकक्ष लियो वारडकर ने बृहस्पतिवार को एक बैठक की थी। एक सूत्र ने बताया, ‘‘(यूरोपीय) आयोग जो कुछ संभव है, उसकी गहन तरीके से तलाश करेगा।’’

इसे भी पढ़ें: ब्रेक्जिट पर नहीं बन रही आम सहमति, साथियों को मनाने में जुटे बोरिस जॉनसन

उत्तर पश्चिम इंग्लैंड में बृहस्पतिवार को हुई एक बैठक के बाद जॉनसन और वारडकर ने कहा, ‘‘ वे इस बारे में सहमत हुए हैं कि वे एक संभावित समझौते की राह तलाश सकते हैं।’’ उल्लेखनीय है कि जॉनसन ने संकल्प लिया है कि ब्रिटेन ईयू में अपनी पांच दशक की सदस्यता को 31 अक्टूबर को समाप्त कर देगा, भले ही कोई समझौता हो या नहीं हो। वहीं, कुछ यूरोपीय सूत्रों ने ब्रसेल्स में कहा कि ईयू के नेता ब्रिटेन को समय सीमा आगे बढ़ाने की पेशकश कर सकते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़