अमेरिका के इस राज्य में आया कोरोना के नए स्ट्रेन का पहला मामला

coronaviurs

कंसास में कोरोना वायरस के नए स्वरूप का पहला मामला सामने आया है।विभाग ने बताया कि मरीज के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। हालांकि उसने मरीज की पहचान संबंधी जानकारी साझा नहीं की।

टोपेका (अमेरिका)।अमेरिका के कंसास के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप का पहला मामला राज्य में सामने आया है। कोरोना वायरस के नए स्वरूप का पहला मामला सबसे पहले ब्रिटेन में सामने आया था। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार शाम एक रिपोर्ट में बताया कि नए स्वरूप का यह मामला उत्तरी-पश्चिमी कंसास के एलिस काउंटी में सामने आया है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने भारत के कृषि कानूनों का किया स्वागत, कहा- बातचीत के जरिए मतभेदों को सुलझाया जाना चाहिए

विभाग ने बताया कि मरीज के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। हालांकि उसने मरीज की पहचान संबंधी जानकारी साझा नहीं की। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख ने बताया कि बड़ी सार्वजनिक सभाएं ना करने, मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम अब भी लागू हैं और उनमें कोई बदलाव नहीं आया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़