विदेश सचिव विजय गोखले ने चीनी विदेश मंत्री के साथ की वार्ता

Foreign Secretary Gokhle discusses bilateral ties with Chinese foreign minister
[email protected] । Feb 24 2018 10:43AM

विदेश सचिव विजय गोखले ने चीन का दौरा किया और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ बातचीत की एवं द्विपक्षीय संबंधों में बने तनाव के बीच कई मुद्दों पर चर्चा की।

बीजिंग। विदेश सचिव विजय गोखले ने चीन का दौरा किया और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ बातचीत की एवं द्विपक्षीय संबंधों में बने तनाव के बीच कई मुद्दों पर चर्चा की। यहां के भारतीय दूतावास ने आज ट्विटर पर गोखले के दौरे की जानकारी दी। ट्वीट में कहा गया, ‘विदेश सचिव विजय गोखले द्विपक्षीय एजेंडे, आदान प्रदान की योजनाओं एवं 2018 में होने वाली यात्राओं पर चर्चा के लिए चीन का दौरा कर रहे हैं। वह 23 फरवरी को विदेश मंत्री वांग यी से मिले।’

चीनी विदेश मंत्रालय ने वांग के साथ गोखले की बातचीत को लेकर कल देर रात एक बयान जारी किया। बयान के अनुसार वांग ने कहा कि दोनों पक्षों को परस्पर रणनीतिक विश्वास बढ़ाना चाहिए और दोनों देशों के नेताओं के बीच राजनीतिक सहमति के साथ साझा विकास को तेज करना चाहिए। 

 

उन्होंने मालदीव में जारी राजनीतिक संकट सहित दोनों देशों के बीच मौजूद संवेदशील मुद्दों की तरफ संकेत करते हुए कहा, ‘हमें उम्मीद है कि भारतीय पक्ष समझदारी के साथ संवेदनशील मुद्दों पर ध्यान देगा और चीन-भारत संबंधों के ठोस विकास को बढ़ावा देने के लिए चीन के साथ काम करेगा।’ प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गोखले ने कहा कि वह अपने कार्यकाल की शुरूआत में चीन का दौरा कर खुश हैं। गोखले इससे पहले चीन में भारत के राजदूत थे और उन्होंने पिछले महीने विदेश सचिव पद पर एस जयशंकर की जगह ली।

 

 उन्होंने कहा कि भारत चीन के साथ अपने संबंधों को बहुत महत्व देता है और नेताओं के बीच सहमति लागू करने, रणनीतिक सामरिक संचार, एक दूसरे की मूल चिंताओं पर ध्यान देने और द्विपक्षीय संबंधों के निरंतर एवं स्थिर विकास के लिए अच्छा माहौल तैयार करने के लिए उसके साथ काम करने को तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस साल जून में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन की यात्रा करने की उम्मीद है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़