न्यूयार्क में गोलीबारी में चार लोगों की मौत, 3 घायल

four-killed-3-injured-in-new-york-firing
[email protected] । Oct 13 2019 4:13PM

मेयर बिल डे ब्लासियो ने ट्विटर पर कहा कि शहर की सुबह हिंसा के बीच हुई है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा है और फिर कहूंगा कि गोलीबारी की हिंसा महामारी बन चुकी है, जिससे कोई भी समुदाय नहीं बचा है और यह तब तक नहीं रुकेगी जब तब बंदूकों को हमारे बीच से हटाया नहीं जाता है।

न्यूयार्क। अमेरिका के न्यूयार्क में जुए के अवैध क्लब में शनिवार तड़के गोलीबारी में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। ब्रुकलिन के क्राउन हाइट्स इलाके में स्थित एक इमारत में सुबह करीब सात बजे छह पुरुषों और एक महिला को गोली मार दी गई। जांच अधिकारी डरमोट शेया ने बताया कि चार पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अन्य को अस्पताल ले जाया गया। जख्मी हुए लोग खतरे से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ितों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन उनकी उम्र 32 से 49 साल के बीच है। उन्होंने बताया कि एक घायल व्यक्ति भाग गया है।

इसे भी पढ़ें: इक्वाडोर में ईंधन की बढ़ती कीमतों से भड़के दंगे, राष्ट्रपति ने कर्फ्यू लगाने के दिए आदेश

शेया ने बताया कि गोलीबारी के सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस को गोलीबारी के मकसद का भी पता नहीं है। उन्होंने बताया कि मौका-ए-वारदात से दो बंदूकें मिली हैं। मेयर बिल डे ब्लासियो ने ट्विटर पर कहा कि शहर की सुबह हिंसा के बीच हुई है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा है और फिर कहूंगा कि गोलीबारी की हिंसा महामारी बन चुकी है, जिससे कोई भी समुदाय नहीं बचा है और यह तब तक नहीं रुकेगी जब तब बंदूकों को हमारे बीच से हटाया नहीं जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़