पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हमले में चार व्यक्तियों की मौत

Four killed in targeted attack in Pakistan

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किये गए एक हमले में कम से कम चार व्यक्तियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।

कराची। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किये गए एक हमले में कम से कम चार व्यक्तियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों ने बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के सरियाब रोड पर सुरक्षा बलों के एक वाहन को निशाना बनाकर हमला किया। पाकिस्तान के इस अशांत क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों पर होने वाला यह नवीनतम हमला है।

उन्होंने बताया कि हमले में चार व्यक्तियों की मौत हो गई लेकिन उनकी पहचान अभी पता नहीं चली है। यह किस तरह का हमला था, अभी तत्काल पता नहीं चला है लेकिन पुलिस को संदेह है कि यह एक आत्मघाती हमला हो सकता है। किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन तालिबान आतंकवादियों और बलूच राष्ट्रवादी क्षेत्र में अक्सर सुरक्षा बलों पर हमले करते हैं। गत 15 नवम्बर को बलूचिस्तान में पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और उसके परिवार के तीन सदस्यों की मोटरसाइकिल सवार अज्ञात आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़