अमेरिका के मिल्वौकी में इमारत में आग लगने से चार लोगों की मौत, चार अन्य घायल

building fire
ANI

मिल्वौकी अग्निशमन प्रमुख आरोन लिप्स्की ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आग के कारण 85 फ्लैट वाली इमारत बुरी तरह से जल गई और यहां से करीब 200 लोगों को विस्थापित किए जाने का अनुमान है।

अमेरिका के मिल्वौकी में एक अपार्टमेंट में रविवार को आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मातृ दिवस के दिन सुबह आठ बजे से पहले लगी इस आग में कई अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं और उनका उपचार किया गया।

मिल्वौकी अग्निशमन प्रमुख आरोन लिप्स्की ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आग के कारण 85 फ्लैट वाली इमारत बुरी तरह से जल गई और यहां से करीब 200 लोगों को विस्थापित किए जाने का अनुमान है। लिप्स्की ने बताया कि इस घटना में करीब 30 लोगों को बचाया गया है और आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़