ग्वाटेमाला में कचरे का ढेर ढहने से चार लोगों की मौत

[email protected] । Apr 28 2016 1:27PM

ग्वाटेमाला की राजधानी में कचरे का एक ढेर ढहने से वहां सामान बीन रहे चार लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।

ग्वाटेमाला सिटी। ग्वाटेमाला की राजधानी में कचरे का एक ढेर ढहने से वहां सामान बीन रहे चार लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। ग्वाटेमाला राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी के प्रवक्ता डेविड डी लियोन ने बुधवार को बताया कि शहर में कूड़ा फेंकने की मुख्य जगह पर हुए इस हादसे में घायल आठ लोगों का घटनास्थल पर ही उपचार किया गया और शेष अन्य को अस्पताल ले जाया गया।

नगर पालिका ने एक बयान में बताया कि कूड़े के ढेर का एक हिस्सा गिरने के समय वहां करीब 1000 लोग सामान बीन रहे थे और चेतावनी भी जारी की गई थी। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि कूड़ा बीन रहे कुछ लोगों ने चेतावनी नहीं सुनी और वे वहीं रके रहे जहां वे थे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़