फ्रांस के राष्ट्रपति भवन में हुआ महिला सैनिक के साथ बलात्कार, आरोपी को पद से हटाया गया

Emmanuel Macron
निधि अविनाश । Nov 13 2021 4:08PM

सूत्रों के मुतबिक, यह घटना तब हुई जब कोरोना प्रतिबंधों को लेकर फ्रांस में कुछ ढिलाई दी गई थी। महिला का बलात्कार ऐसे जगह पर हुई है जहां काफी कड़ी सुरक्षा होती है। घटना देर रात शाम को हुई थी और अभी तक इस घटना से संबधित कोई सबूत नहीं मिले है।

फ्रांस के अधिकारी राष्ट्रपति आवास एलिसी पैलेस में इस साल की शुरुआत में एक महिला सैनिक से काथ बलात्कार किया गया। बता दें कि, मामले की जांच की जा रही हैं। इसकी जानकारी पेरिस अभियोजक कार्यालय ने शुक्रवार को दी है।एसोसिएटेड प्रेस से वार्ता करते हुए अभियोजक कार्यालय ने बताया कि,  मामले की जांच 12 जुलाई को शुरू हुई थी। हालांकि, मीडिया में खबरों की तत्काल पुष्टि नहीं की गई है।

इसे भी पढ़ें: राजा की तरह तैयार होकर सड़कों पर Condom बांटता है यह शख्स, वजह जानकर आप भी कहेंगे वाह!

गौरतलब है कि, पैलेस की सुरक्षा में तैनात महिला सैनिक ने आरोप लगाया था कि एक जुलाई को एक कर्मचारी ने उसके साथ बलात्कार किया था। फ्रांस की मीडिया ने यह खबर दी थी कि जब यह वारदात हुई उस वक्त राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों पैलेस में नहीं थे, बल्कि उस दिन शाम को हुए एक कार्यक्रम में शरीक हुए थे। मैक्रों एलिसी पैलेस में रहते हैं। पेरिस अभियोजक कार्यालय ने कहा कि आरोपी से सहायता प्राप्त गवाह के तौर पर पूछताछ की गई है। इसका अर्थ है कि उससे ऐसे संदिग्ध के तौर पर पूछताछ नहीं की गई, जो संभावित आरोपों का सामना कर रहा हो।

आरोपी को हटाया गया पद से

एलिसी पैलेस में हुए बलात्कार मामले में आरोपी को पद से हटा दिया गया है और अधिकारी  न्यायिक जांच के निष्कर्ष का इंतजार कर रहे है। अगर आरोप सही हुए तो आरोपी पर फिर आगे की कार्रवाई कर बड़ा फैसला लिया जाएगा। एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी उस दिन पार्टी से लौटा था जिसमें राष्ट्रपति मैक्रों शामिल हुए थे। उसने पार्टी के दौरान काफी शराब पी ली थी।सूत्रों के मुतबिक, यह घटना तब हुई जब कोरोना प्रतिबंधों को लेकर फ्रांस में कुछ ढिलाई दी गई थी। महिला का बलात्कार ऐसे जगह पर हुई है जहां काफी कड़ी सुरक्षा होती है। घटना देर रात शाम को हुई थी और अभी तक इस घटना से संबधित कोई सबूत नहीं मिले है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़