मंत्रिमंडल में आने की अटकलों के बीच ट्रंप से मिलीं गबार्ड

[email protected] । Nov 22 2016 2:09PM

अमेरिकी कांग्रेस में पहली हिंदू सांसद डेमोक्रेटिक पार्टी की तुलसी गबार्ड ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात कर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई समेत विदेश नीति से जुड़े मुद्दों पर उनसे चर्चा की।

न्यूयॉर्क। अमेरिकी कांग्रेस में पहली हिंदू सांसद डेमोक्रेटिक पार्टी की तुलसी गबार्ड ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई समेत विदेश नीति से जुड़े कई मुद्दों पर उनसे चर्चा की। अकटलें हैं कि संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी दूत के पद के लिए उनके नाम पर विचार किया जा रहा है। अपने तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से निर्वाचित हुई 35 वर्षीय गबार्ड रिपब्लिकन पार्टी के ट्रंप से सोमवार को न्यूयॉर्क में मुलाकात करने वाले शुरूआती नेताओं में से एक रहीं।

ट्रंप से मुलाकात के कुछ घंटे बाद उन्होंने कहा, ‘‘नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने मुझसे मुलाकात करने और सीरिया, अल कायदा और आईएसआईएस जैसे आतंकी समूहों से हमारी लड़ाई से जुड़ी नीतियों और विदेश नीति से संबंधित अन्य चुनौतियों पर चर्चा करने को कहा।’’ संरा में अमेरिकी राजदूत के पद के लिए उनके नाम पर विचार करने संबंधी अटकलों के बीच गबार्ड ने कहा कि यह मुलाकात राष्ट्रहित में की गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़