सीनियर जॉर्ज बुश ने छेड़खानी का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री से मांगी माफी

ह्यूस्टन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश ने उस अभिनेत्री से माफी मांगी है जिसने उन पर अपनी व्हीलचेयर से उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था। 34 वर्षीय अभिनेत्री हीथर लिंड ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि चार साल पहले एक स्क्रीनिंग में वह पूर्व राष्ट्रपति के बगल में खड़ी थी तभी उन्होंने ‘‘अपनी व्हीलचेयर पर बैठे हुए पीछे से उन्हें छूआ था और उनके बगल में उनकी पत्नी बारबरा बुश भी थीं।’’
इंस्टाग्राम पर अब यह पोस्ट डिलीट कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह घटना चार साल पहले टीवी सीरीज ‘‘टर्न: वाशिंगटन्स स्पाइज़’’ के प्रचार कार्यक्रम में हुई।हीथर ने यह भी आरोप लगाया कि 93 वर्षीय बुश ने उन्हें एक ‘‘अश्लील चुटकुला’’ सुनाया था। बुश के एक प्रवक्ता ने पूर्व राष्ट्रपति की ‘‘मजाक करने की कोशिश’’ के लिए हीथर से माफी मांगी। पूर्व राष्ट्रपति के प्रवक्ता जिम मैक्ग्राथ ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रपति बुश किसी भी परिस्थिति में किसी को भी कभी परेशान नहीं करेंगे और अगर मजाक करने की उनकी कोशिश से लिंड खुश नहीं है तो वह ईमानदारी से माफी मांगते हैं।’’
बयान में कहा गया है, ‘‘राष्ट्रपति बुश तकरीबन पांच साल तक व्हीलचेयर पर रहे इसलिए जिन लोगों के साथ वह तस्वीर खिंचवाते थे तो उनका हाथ उन लोगों की कमर के नीचे चला जाता था।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘कुछ लोग इसे मामूली समझते हैं जबकि कुछ को यह ठीक नहीं लगता। अगर किसी को अच्छा नहीं लगा है राष्ट्रपति बुश उसके लिए माफी मांगते हैं।’’अभिनेत्री जोर्डाना ग्रोल्निक ने भी बुश पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है।
अन्य न्यूज़