यूएई के नागरिकों को भारत सरकार ने दी वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा

government-of-india-granted-visa-on-arrival-facility-to-uae-citizens
[email protected] । Nov 18 2019 1:04PM

इस सुविधा का मकसद दोनों देशों के बीच लोगों के संपर्क को बढ़ाना और आपसी रिश्तों को मजबूत करना है। ये सुविधा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर मिलेगी।

नयी दिल्ली। भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के नागरिकों को सीधे भारत आने पर वीजा देने की सुविधा शुरू की है, जिसका मकसद दोनों देशों के बीच नागरिकों के संपर्क को बढ़ाना और कारोबारी रिश्तों को मजबूत करना है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि यूएई के नागरिकों के लिए आने पर वीजा (वीजा ऑन अराइवल) की सुविधा शनिवार से प्रभावी हो गई है। ये वीजा कारोबार, पर्यटन, सम्मेलन और चिकित्सकीय उद्देश्य के लिए 60 दिन के लिए दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने दी चेतावनी, कहा- असुरक्षा बर्दाश्त नहीं करेगा ईरान

इस सुविधा का मकसद दोनों देशों के बीच लोगों के संपर्क को बढ़ाना और आपसी रिश्तों को मजबूत करना है। ये सुविधा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर मिलेगी। ये सुविधा यूएई के सिर्फ उन नागरिकों को मिलेगी, जिन्हें पहले भारत का ई-वीजा या सामान्य कागजी वीजा मिल चुका है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़