गुरुद्वारा हमले का संदिग्ध बार-बार अपराध करने वाला अपराधी

[email protected] । Apr 27 2016 5:48PM

जर्मनी के एस्सेन शहर में एक गुरुद्वारा में दस दिन पहले हुए एक आतंकी हमले में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार एक किशोर ‘‘बार बार अपराध करने वाला अपराधी’’ है।

बर्लिन। जर्मनी के एस्सेन शहर में एक गुरुद्वारा में दस दिन पहले हुए एक आतंकी हमले में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार एक किशोर ‘‘बार बार अपराध करने वाला अपराधी’’ है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि हमले के एक दिन पहले 16 वर्षीय युवक को एक दुकान में चोरी करने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘जैसा छोटे अपराधों में शामिल किशोरों के मामले में होता है, पुलिस ने उससे पूछताछ करने, उसका व्यक्तिगत विवरण दर्ज करने और उसके खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज करने के बाद उसे छोड़ दिया था।’’

पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या मोहम्मद बी नाम के संदिग्ध आतंकी और उसके एक 16 वर्षीय सहयोगी यूसुफ टी का सलाफी या अन्य कट्टरपंथी इस्लामी समूहों से संबंध है। दोनों नानकसर सत्संग सभा गुरुद्वारा के प्रवेश कक्ष में एक बैग में छिपाकर एक बम को रखने के मामले में संदिग्ध हैं। 16 अप्रैल को शादी के एक समारोह के अंत में बम विस्फोट हुआ था जिसमें तीन लोग घायल हो गये थे। प्रवक्ता ने बताया कि इस बात की भी जांच पर भी ध्यान दिया जा रहा है कि बम बनाने के लिए उन्हें निर्देश और सामग्री कैसे मिले।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़