गाजा पर IDF का भीषण अटैक Hamas के कई ठिकानों पर हाहाकार

IDF
Newswire
अभिनय आकाश । Nov 20 2025 5:41PM

19 नवंबर को खान यूनिस के पश्चिम में अल-मवासी स्थित UNWRA के एक क्लब पर हुए इज़राइली हमले के बाद फ़िलिस्तीनी मीडिया ने घायलों और मौतों की ख़बरें दीं।

इज़राइली विमानों ने गुरुवार को दक्षिणी गाजा पट्टी के राफा शहर के पूर्वी इलाकों पर हवाई हमले किए। अल जज़ीरा ने खान यूनिस के पूर्व में, पीली रेखा के पीछे, अबासन शहर की ओर इज़राइली हेलीकॉप्टरों से गोलाबारी और गोलीबारी की खबर दी है। 19 नवंबर को खान यूनिस के पश्चिम में अल-मवासी स्थित UNWRA के एक क्लब पर हुए इज़राइली हमले के बाद फ़िलिस्तीनी मीडिया ने घायलों और मौतों की ख़बरें दीं। बदर तबाश द्वारा फ़िल्माए गए इस वीडियो में हमले वाली जगह पर भीड़ और एक एम्बुलेंस दिखाई दे रही है। इसमें एक अन्य एम्बुलेंस में एक शव का बैग रखा हुआ भी दिखाई दे रहा है। तबाश ने बताया कि हमले में UNWRA क्षेत्र में एक तंबू भी शामिल था।

इसे भी पढ़ें: दम है तो हथियार डलवा कर देख लो...Hamas ने इस अंदाज में ट्रंप को ललकारा

वाफा ने बताया कि अल-मवासी में चार लोग मारे गए, और कुल मिलाकर 19 लोग मारे गए। आईडीएफ ने कहा कि गाजा में नए हमले "आतंकवादियों" द्वारा खान यूनिस में सक्रिय सैनिकों पर गोलीबारी और संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के बाद जवाबी कार्रवाई थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़