अफगानिस्तान में टीकाकरण अभियान की शुरुआत, भारत ने भेजी थी 500,000 खुराक

Immunization campaign started in Afghanistan

अफगानिस्तान में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है।विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस टीके को मंजूरी मिलने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों, संवाददाताओं, सुरक्षा बलों को टीके लगाने की शुरुआत हो गई। अफगानिस्तान में कोविड-19 के 55,646मामले सामने आए हैं और 2,435 लोगों की मौत हो गई।

काबुल। अफगानिस्तान ने राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम के साथ ही देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। इस महीने की शुरुआत में अफगानिस्तान को भारत से ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड-19 रोधी टीके की 500,000 खुराक मिली थी।

इसे भी पढ़ें: पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के पीछे हटने की खबर पर करीबी नजर : अमेरिका

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस टीके को मंजूरी मिलने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों, संवाददाताओं, सुरक्षा बलों को टीके लगाने की शुरुआत हो गई। अफगानिस्तान में कोविड-19 के 55,646मामले सामने आए हैं और 2,435 लोगों की मौत हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़