इमरान ने पाकिस्तान को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने लिया संकल्प

Imran has decided to free Pakistan from corruption
[email protected] । Apr 30 2018 7:22PM

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने संकल्प लिया है कि इस साल होने वाले आम चुनाव में अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह देश को भ्रष्टाचार की समस्या से मुक्ति दिलाएंगे।

लाहौर। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने संकल्प लिया है कि इस साल होने वाले आम चुनाव में अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह देश को भ्रष्टाचार की समस्या से मुक्ति दिलाएंगे। क्रिकेट से राजनीति में आये खान ने दावा किया कि अगर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार बनाती है तो वह देश को ‘नये पाकिस्तान’ में बदल देंगे। इमरान ने कल शाम लाहौर में एक बड़ी रैली आयोजित की जहां उन्होंने भ्रष्टाचार और देश के सामने आ रहीं अन्य समस्याओं से लड़ने के लिए अपना 11 सूत्री एजेंडा पेश किया। खान ने कहा कि सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों को भी प्राथमिकता देगी। उन्होंने दावा किया कि मौजूदा पीएमएल - एन सरकार का ध्यान केवल सड़क बनाने पर है लेकिन वह मानव विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में और अधिक निवेश करेंगे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़