Imran Khan Pakistan: पाकिस्तान की अदालत से इमरान खान को मिली राहत, आतंकवाद के मामलों में दी जमानत

Imran Khan Pakistan
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 21 2023 6:16PM

पिछले अप्रैल में संसद में एक अविश्वास मत में उनके अपदस्थ होने के बाद से 70 वर्षीय पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी से राजनेता बने इमरान पर केसों की बारिश सी हो गई है, जिसमें आतंकवाद के आरोप और पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार शामिल हैं।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को मंगलवार को लाहौर उच्च न्यायालय से आतंकवाद संबंधित मामले में राहत मिली है। पाकिस्तान की अदालत ने आतंकवाद के मामलों में इमरान खान को जमानत दे दी है। अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान की एक अदालत ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को दो नए मामलों में एक सप्ताह की जमानत दे दी, जिसमें वह आतंकवाद के आरोपों का सामना कर रहे हैं। सत्तारूढ़ अपदस्थ प्रधान मंत्री और अब लोकप्रिय विपक्षी नेता को गिरफ्तारी से एक और संक्षिप्त राहत मिली।

इसे भी पढ़ें: मुंह ताकता रह गया पाकिस्तान, IMF ने श्रीलंका को किया पैसों का भुगतान, विक्रमसिंघे बोले- Thank You India

पिछले अप्रैल में संसद में एक अविश्वास मत में उनके अपदस्थ होने के बाद से 70 वर्षीय पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी से राजनेता बने इमरान पर केसों की बारिश सी हो गई है, जिसमें आतंकवाद के आरोप और पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार शामिल हैं। उनके उत्तराधिकारी, प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की सरकार के साथ खान का गतिरोध हाल के दिनों में तेजी से हिंसक हो गया है। आतंकवाद के मामलों में खान पर लोगों को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप है, जब वह पिछले शनिवार को भ्रष्टाचार के एक मामले में अभियोग का सामना करने के लिए इस्लामाबाद गए थे। उनके अनुयायी अदालत के बाहर पुलिस से भिड़ गए और खान कभी भी जज के सामने पेश नहीं हुए। भ्रष्टाचार के मामले को बाद में मार्च के अंत तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: Asia Cup 2023: शाहिद अफरीदी पीएम मोदी से की खास अपील, कहा- प्लीज दोनों देशों के बीच क्रिकेट होने दें

खान के खिलाफ एक अलग आतंकवाद का मामला पिछले साल एक रैली से संबंधित है जब उसने एक महिला न्यायाधीश को मौखिक रूप से धमकी दी थी। खान ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि शरीफ सरकार द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। पूर्वी पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर की एक अदालत के मंगलवार के फैसले के बाद खान के एक करीबी सहयोगी ने उन दावों को दोहराया। खान की विपक्षी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के एक वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी ने कहा कि आतंकवाद के आरोप "राजनीतिक रूप से प्रेरित" थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़