Imran Khan जमानत मिलने के बाद इस्लामाबाद उच्च न्यायालय से रवाना

Imran Khan
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) की तीन अलग-अलग पीठ ने तहरीक-ए-इंसाफ(पीटीआई) पार्टी के 70 वर्षीय प्रमुख को राहत दी। दरअसल जमानत मिलने के बाद भी खान परिसर के भीतर ही रहे क्योंकि अदालत परिसर से उनकी निकासी को लेकर उनकी और उनकी कानूनी टीम की अधिकारियों के साथ बातचीत चल रही थी।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कई मामलों में जमानत मिलने के बाद शुक्रवार रात इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर से रवाना हो गए। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) की तीन अलग-अलग पीठ ने तहरीक-ए-इंसाफ(पीटीआई) पार्टी के 70 वर्षीय प्रमुख को राहत दी। दरअसल जमानत मिलने के बाद भी खान परिसर के भीतर ही रहे क्योंकि अदालत परिसर से उनकी निकासी को लेकर उनकी और उनकी कानूनी टीम की अधिकारियों के साथ बातचीत चल रही थी।

डॉन न्यूज की वेबसाइट में एक अधिकारी के हवाले से खबर में कहा गया,‘‘ इमरान खान आखिरकार इस्लामाबाद उच्च न्यायालय से निकल गए हैं। वह मुख्य मामलों में जमानत मिलने और गिरफ्तारी से राहत मिलने के बाद भी परिसर के भीतर ही थे।’’ उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इस्लामाबाद के उप महानिरीक्षक (सुरक्षा) के वाहन से कड़ी सुरक्षा में रवाना हुए। पिछले साल अप्रैल में सत्ता से हटाए गए खान के खिलाफ देशद्रोह, ईशनिंदा, हिंसा भड़काने और आतंकवाद सहित 121 मामले पूरे देश में दर्ज हैं। खान के खिलाफ आतंकवाद के 12 मामले अकेले लाहौर में दर्ज में हैं जबकि 14 अन्य मामले फैसलाबाद में पंजीकृत हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़