Imran Khan ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया, फरवरी में हुए चुनाव की न्यायिक जांच का आग्रह किया

Imran Khan
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने नतीजों में हेरफेर का आरोप लगाकर इन्हें को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। पीटीआई के नेता और वरिष्ठ वकील हामिद खान ने पूर्व प्रधानमंत्री खान की ओर से याचिका दायर की।

पाकिस्तान के जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने धांधली के आरोपों से घिरे पिछले महीने हुए आम चुनाव की प्रमाणिकता की जांच को लेकर सेवारत न्यायाधीशों का एक न्यायिक आयोग बनाने को लेकर बुधवार को उच्चतम न्यायालय का रुख किया।

आम चुनाव आठ फरवरी को हुए थे, लेकिन खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने नतीजों में हेरफेर का आरोप लगाकर इन्हें को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। पीटीआई के नेता और वरिष्ठ वकील हामिद खान ने पूर्व प्रधानमंत्री खान की ओर से याचिका दायर की।

इसमें उन्होंने कहा है कि आयोग को आठ फरवरी को हुए आम चुनावों की प्रक्रिया और संचालन से संबंधित मामलों के साथ-साथ नतीजों की जांच और समीक्षा करनी चाहिए। साथ ही जांच के परिणामों को सार्वजनिक किया जाना चाहिए।

खान की पार्टी का दावा है कि उसने नेशनल असेंबली की लगभग 180 सीटें जीती थीं, लेकिन नतीजों में धांधली हुई और उसे दर्जनों सीटों से वंचित कर दिया गया। उसने 266 सीटों पर चुनाव लड़ा था और केवल 92 सीटें जीतीं।

हालांकि पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष प्रक्रिया के तहत हुए और उन्हीं के अनुरूप परिणाम घोषित किये गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़