Imran Khan की पार्टी का दावा- पंजाब प्रांत में पुलिस कार्रवाई में एक समर्थक की मौत

Imran Khan
प्रतिरूप फोटो
ANI

सरकार के खिलाफ “सड़कों पर उनके लामबंदी अभियान” के दौरान पंजाब पुलिस की कार्रवाई में बृहस्पतिवार को पीटीआई के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई और दर्जनों अन्य को गिरफ्तार कर लिया।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने दावा किया है कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के एक समर्थक की बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कार्रवाई के दौरान मौत हो गई, जबकि दर्जनों अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। अगले महीने उनकी पार्टी की प्रदर्शन की योजना है।

पंजाब पुलिस ने किसी को गिरफ्तार करने और खान की पार्टी के समर्थक की मौत में अपनी किसी भी भूमिका से इनकार किया। खान की पार्टी ने दो साल पहले आम चुनावों में अपने “चुराए गए जनादेश” के विरोध में आठ फरवरी को एक बड़े प्रदर्शन की घोषणा की है।

पीटीआई और तहरीक-ए-तहफुज-ए-आईन-ए-पाकिस्तान (टीटीएपी) ने कहा कि मौजूदा सरकार के खिलाफ “सड़कों पर उनके लामबंदी अभियान” के दौरान पंजाब पुलिस की कार्रवाई में बृहस्पतिवार को पीटीआई के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई और दर्जनों अन्य को गिरफ्तार कर लिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़