जेल में बैठे इमरान खान ने बताया पाकिस्तान की जीत का प्लान, इन 2 को करनी होगी ओपनिंग, सुनकर मुनीर भी चौंक जाएंगे

Imran Khan
AI Image
अभिनय आकाश । Sep 23 2025 4:16PM

पाकिस्तानी क्रिकेट के दिग्गज ने चुटकी लेते हुए कहा कि मुनीर और नक़वी को सलामी बल्लेबाज़ी करनी चाहिए। इमरान खान ने आगे कहा कि अंपायर पूर्व मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा और मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा होने चाहिए।

इमरान खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी और सेना प्रमुख असीम मुनीर पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की है। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने एशिया कप 2025 में भारत की पाकिस्तान पर लगातार दो जीत के बाद व्यंग्यात्मक टिप्पणी की। उनकी बहन अलीमा खान के अनुसार, इमरान ने भारत को हराने का एकमात्र तरीका सुझाया है। पाकिस्तानी क्रिकेट के दिग्गज ने चुटकी लेते हुए कहा कि मुनीर और नक़वी को सलामी बल्लेबाज़ी करनी चाहिए। इमरान खान ने आगे कहा कि अंपायर पूर्व मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा और मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा होने चाहिए।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में बाढ़ ने शासन की खामियों को एक्सपोज करके रख दिया, नागरिक बेबस, परेशान

अभिषेक शर्मा के तूफानी अर्धशतक और शुभमन गिल के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से भारत ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अभिषेक (74 रन, 39 गेंद, छह चौके, पांच छक्के) और गिल (47 रन, 28 गेंद, आठ चौके) के बीच पहले विकेट की 105 रन की साझेदारी की बदौलत सात गेंद शेष रहते चार विकेट पर 174 रन बनाकर जीत दर्ज की। तिलक वर्मा ने भी 19 गेंद में दो छक्कों और दो चौकों से नाबाद 30 रन की उम्दा पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से हारिस राऊफ (26 रन पर दो विकेट) और फहीम अशरफ (31 रन पर एक विकेट) ने प्रभावी गेंदबाजी की लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए। लीग मैच की तरह इस बार भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।

इसे भी पढ़ें: एक दस्तावेज ने मचाया पूरे पाकिस्तान में बवाल, अचानक ट्रंप के पास क्यों पहुंची मुनीर की पत्नी

अलीमा ने बताया कि उन्होंने अपने भाई को भारत के हाथों पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की लगातार दो हार के बारे में बताया था। पाकिस्तान को 1992 में एकदिवसीय विश्व कप में जीत दिलाने वाले इस पूर्व कप्तान ने नकवी को उनकी अयोग्यता और भाई-भतीजावाद से पाकिस्तानी क्रिकेट को बर्बाद करने के लिए दोषी ठहराया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक 72 साल के इमरान 2023 से कई मामलों में जेल में हैं। इमरान लंबे समय से जनरल मुनीर पर फरवरी 2024 के आम चुनावों में तत्कालीन सीजेपी ईसा और मुख्य चुनाव आयुक्त राजा की मदद से उनकी पार्टी पीटीआई का जनादेश चुराने का आरोप भी लगा रहे हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़