तोशाखाना मामले में सुनवाई से पहले Imran Khan के समर्थकों, पुलिस के बीच झड़प

Imran Khan
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की भ्रष्टाचार के एक मामले में अदालत में पेशी से पहले शनिवार को यहां न्यायिक परिसर के बाहर सुरक्षा बलों और खान के समर्थकों के बीच झड़प हो गई।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की भ्रष्टाचार के एक मामले में अदालत में पेशी से पहले शनिवार को यहां न्यायिक परिसर के बाहर सुरक्षा बलों और खान के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। इस्लामाबाद के पुलिस प्रमुख अकबर नासिर खान ने मीडिया को बताया कि खान के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया और पुलिस पिकेट में आग लगा दी।

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस बल धैर्य के साथ स्थिति से निपट रहा है।’’ खान अदालत में पेश होने के लिए लाहौर से इस्लामाबाद पहुंचे। पूर्व प्रधानमंत्री के साथ उनके समर्थक भी हैं। खान के काफिले में शामिल तीन वाहन एम-2 मोटरवे पर कलार कहार इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। खान (70) शुक्रवार को लाहौर उच्च न्यायालय में पेश हुए और आश्वासन दिया कि वह शनिवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जफर इकबाल के समक्ष पेश होने के लिए तैयार हैं, जो उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की सुनवाई कर रहे हैं।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख खान एक महंगी कलाई घड़ी समेत उपहार खरीदने के लिए जांच के घेरे में हैं। खान ने प्रधानमंत्री पद पर रहने के दौरान तोशाखाना से रियायती मूल्य पर ये उपहार हासिल किए थे और उन्हें लाभ के लिए बेच दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़