भारत, अमेरिका तीसरी दुनिया के देशों को सहयोग करेंगे
भारत और अमेरिका ने तीसरी दुनिया के देशों में विकासात्मक गतिविधियों तथा सहायता के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं।
वाशिंगटन। 3भारत और अमेरिका ने तीसरी दुनिया के देशों में विकासात्मक गतिविधियों तथा सहायता के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं। मिलेनियम चैलेंज कॉपरेरेशन (एमसीसी) और भारत के विदेश मंत्रालय के डेवलपमेंट पार्टनरशिप एडमिनिस्ट्रेशन (डीपीए) के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए हैं। एमसीसी एक अमेरिकी एजेंसी है जो सतत आर्थिक विकास के माध्यम से गरीबी दूर करने लिए आर्थिक सहयोग देकर तीसरी दुनिया के देशों की मदद कर रह रही है।
डीपीए भागीदार देशों के साथ भारत के विकास सहयोग कार्यक्रमों के कार्यान्वयन पर ध्यान देता है। समझौता पत्र पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किये गये और इसके अनुसार दोनों देश भागीदार देशों में विकासात्मक गतिविधियों के लिए सेक्टर में या संबंधित मुद्दों पर सूचना और अनुभव का आदान प्रदान कर सहयोग करेंगे। भारत और अमेरिका सेक्टर नीति सुधार, परियोजना और क्षेत्र प्रबंधन, परियोजना कार्यान्वयन और संबंधित सेक्टर में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की रणनीतियों के लिए तीसरी दुनियों को परामर्श और तकनीकी सहायता भी दे सकते हैं।
अन्य न्यूज़