अफगान सीमा की सुरक्षा में सहायता करने में भारत सक्षमः अमेरिका

India well suited to assist Afghanistan in border security
[email protected] । Jul 19 2017 11:56AM
अमेरिका की शक्तिशाली कांग्रेस समिति ने कहा है कि अफगानिस्तान का क्षेत्रीय सहयोगी और अमेरिका का प्रमुख रक्षा साझीदार भारत सीमा सुरक्षा में काबुल की सहायता करने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।

वाशिंगटन। अमेरिका की एक शक्तिशाली कांग्रेस समिति ने कहा है कि अफगानिस्तान का क्षेत्रीय सहयोगी और अमेरिका का प्रमुख रक्षा साझीदार भारत सीमा सुरक्षा में काबुल की सहायता करने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। ‘नेशनल डिफेंस ऑथराइजेशन एक्ट’ (एनडीएए) 2018 के साथ संलग्न एक रिपोर्ट में सीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमिटी ने कहा कि समिति का मानना कि अफगानिस्तान के क्षेत्रीय सहयोगी और अमेरिका के एक प्रमुख रक्षा साझीदार के तौर पर भारत, अफगानिस्तान और उनके वृहद क्षेत्रों की सुरक्षा को बेहतर करने के लिए अफगानिस्तान की सरकार की मदद करने में पूरी तरह से सक्षम है और ऐसा करने के लिए वह अमेरिका और अफगानिस्तान के साथ मिलकर त्रिपक्षीय आधार पर काम कर सकता है।

सीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमिटी ने एनडीएए-2018 को पारित करते हुए कहा, ‘‘समिति का यह भी मानना है कि समय-समय पर भारत सरकार को अफगानिस्तान में जरूरतों को पूरा करने के लिए कदम उठाना चाहिए जिसका लाभ क्षेत्र की लघु और दीर्घकालिक सुरक्षा और स्थिरता के रूप में मिल सकेगा।’’ अफगानिस्तान में वर्तमान गतिरोध पर चिंता जताते हुए अमेरिकी सांसद जॉन मैक्केन के नेतृत्व वाली इस समिति ने कहा कि क्षेत्रीय स्थिरता और सुरक्षा को प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने की दिशा में अमेरिका को अपने सहयोगियों और भागीदारों की क्षमताओं का सही इस्तेमाल करना चाहिए। पेंटागन और ट्रंप प्रशासन ने अफगानिस्तान में भारत के प्रयासों की सराहना की है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़