भारत-पाक के बीच संवाद को प्रोत्साहनः अमेरिका

[email protected] । Oct 5 2016 10:45AM

अमेरिका ने भारत एवं पाकिस्तान की सेनाओं से तनाव कम करने के लिए जारी संवाद को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अमेरिकी अधिकारी दोनों पड़ोसी देशों के संपर्क में हैं।

वाशिंगटन। अमेरिका ने भारत एवं पाकिस्तान की सेनाओं से तनाव कम करने के लिए जारी संवाद को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अमेरिकी अधिकारी दोनों पड़ोसी देशों के संपर्क में हैं। पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि भारतीय एवं पाकिस्तानी सेनाओं के बीच संवाद जारी है और हम भारत एवं पाकिस्तान के बीच जारी इस संवाद को प्रोत्साहित करते हैं ताकि तनाव कम किया जा सके।’’

उन्होंने उरी में हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच जारी तनाव संबंधी प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा, ‘‘हम इससे (संवाद से) प्रोत्साहित हैं और हम निश्चित ही इस संवाद को जारी रखने को प्रोत्साहन देंगे।’’ कुक ने कहा कि अमेरिकी अधिकारी दोनों देशों के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर और अमेरिकी सरकार को उम्मीद है कि भारत एवं पाकिस्तान के बीच तनाव कम होगा तथा बातचीत में संबंधित चिंताओं से निपटने की कोशिश करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। कुक ने कहा, ‘‘अमेरिकी सरकार में अन्य का भी निश्चित ही यही सोचना है, जो वह सोचते हैं।’’ उन्होंने कहा कि परमाणु हथियारों के अप्रसार पर अमेरिका का रुख स्पष्ट है। कुक ने कहा, ‘‘यह सरकार और विश्वभर में अन्य सरकारें परमाणु हथियारों को आतंकवादियों के हाथों से बचाकर रखना चाहती हैं और इस संबंध में हमारे विचार काफी स्पष्ट हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़