Iran Cruise Missile: ईरान की 1650 किमी की रेंज वाली क्रूज मिसाइल ने बढ़ाई दुनिया की टेंशन, ट्रंप को मारने की धमकी

Iran Missile Test
Creative Common
अभिनय आकाश । Feb 25 2023 12:40PM

रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स एयरोस्पेस फोर्स के प्रमुख अमीराली हाजीज़ादेह ने भी ईरान के एक शीर्ष ईरानी कमांडर की अमेरिकी हत्या का बदला लेने की बात करते हुए कहा कि हम (पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड) ट्रंप को मारना चाहते हैं।

ईरान ने 1,650 किमी (1,025 मील) की दूरी का एक क्रूज मिसाइल विकसित किया है। यूक्रेन युद्ध में रूस द्वारा ईरानी ड्रोन के उपयोग के बाद पश्चिमी चिताएं बढ़ने की संभावना है। वहीं रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स एयरोस्पेस फोर्स के प्रमुख अमीराली हाजीज़ादेह ने भी ईरान के एक शीर्ष ईरानी कमांडर की अमेरिकी हत्या का बदला लेने की बात करते हुए कहा कि हम (पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड) ट्रंप को मारना चाहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: भारत के पड़ोसियों को दिये कर्ज के बदले बलपूर्वक लाभ ले सकता है चीन: अमेरिका

ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) के एयरोस्पेस डिवीजन के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अमीर-अली हाजीज़ादेह ने एक टेलीविज़न कार्यक्रम के दौरान कहा कि हम अब 2,000 किलोमीटर (1242 मील) की दूरी पर अमेरिकी विमान वाहक को लक्षित करने में सक्षम हैं। टेलीविजन प्रसारण ने ईरान की नई पावेह क्रूज मिसाइल की टेस्टिंग का फुटेज भी प्रसारित किया है। हाजीजादेह ने उस घटना का जिक्र किया जब ईरान के मिसाइल हमले में अमेरिकी सैनिक मारे गए थे। उसने कहा कि ईरान ने "मरहूम सैनिकों" को मारने का इरादा नहीं किया था। बता दें कि बगदाद में 2020 में अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सोलेमानी के मारे जाने के कुछ दिनों बाद इराक में अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना पर बैलिस्टिक मिसाइल हमला किया था।

इसे भी पढ़ें: China Taiwan Dispute: Biden के इस कदम से बढ़ेगी ड्रैगन की टेंशन, चीन की धमकी के बीच अमेरिका ताइवान में भेजेगा अपनी सेना

हाजीजादेह ने टेलीविजन साक्षात्कार में कहा कि ईश्वर ने चाहा तो हम ट्रंप को मारना चाहते हैं। (पूर्व विदेश मंत्री माइक) पोम्पियो... और सैन्य कमांडर जिन्होंने आदेश जारी किया (सुलेमानी को मारने के लिए) को मार दिया जाना चाहिए। इससे पहले भी कई मौकों पर ईरानी नेताओं ने अक्सर सुलेमानी का बदला लेने के लिए मजबूत शब्दों में कसम खाई है। संयुक्त राज्य अमेरिका के विरोध और यूरोपीय देशों द्वारा चिंता की अभिव्यक्ति के विरोध में ईरान ने अपने मिसाइल कार्यक्रम, विशेष रूप से अपनी बैलिस्टिक मिसाइलों का विस्तार किया है। तेहरान का कहना है कि यह कार्यक्रम विशुद्ध रूप से रक्षात्मक और निवारक प्रकृति का है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़