Iran ने 84 फीसदी शुद्धता वाले uranium संवर्धन के आरोप को ‘साजिश’ बताया

uranium enrichment
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

ईरान के असैन्य परमाणु कार्यक्रम के प्रवक्ता बहरोज कमालवांदी ने उस शुद्धता (84 फीसदी) के स्तर पर यूरेनियम के किसी कण के मिलने को 60 फीसदी शुद्धता वाले यूरेनियम संवर्धन की प्रक्रिया का क्षणिक दुष्प्रभाव बताया।

ईरान के सरकारी टेलीविजन ने देश में 84 फीसदी शुद्धता वाले यूरेनियम के संवर्धन के अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों के आरोपों को खारिज करते हुए शुक्रवार को अपना बचाव किया और एक अधिकारी ने इस पूरे मामले को इस्लामिक देश के परमाणु कार्यक्रम को लेकर व्याप्त तनाव की पृष्ठभूमि में ईरान के खिलाफ साजिश बताया। ईरान के असैन्य परमाणु कार्यक्रम के प्रवक्ता बहरोज कमालवांदी ने उस शुद्धता (84 फीसदी) के स्तर पर यूरेनियम के किसी कण के मिलने को 60 फीसदी शुद्धता वाले यूरेनियम संवर्धन की प्रक्रिया का क्षणिक दुष्प्रभाव बताया।

ईरान पहले ही 60 फीसदी शुद्धता वाले यूरेनियम के संवर्धन की घोषणा कर चुका है। हालांकि, 84 फीसदी शुद्धता वाला यूरेनियम परमाणु हथियार में प्रयुक्त होने वाले संवर्धित यूरेनियम (90 फीसदी शुद्धता) के बेहद पास है... इससे तात्पर्य है कि इस यूरेनियम का उपयोग अगर ईरान चाहे तो परमाणु हथियार बनाने में कर सकता है।

ईरान हालांकि लंबे समय से कह रहा है कि उसकी यूरेनियम संवर्धन परियोजना असैन्य और शांतिपूर्ण उपयोग के लिए है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी, वेस्टर्न इंटेलिजेंस एजेंसी और परमाणु अप्रसार संधि के विशेषज्ञों का कहना है कि ईरान 2003 तक गोपनीय रूप से परमाणु हथियार विकसित करने की योजना चला रहा था। यह आरोप कि आईएईए निरीक्षकों को 84 फीसदी संवर्धित यूरेनियम मिला है, ईरान और पश्चिमी देशों के बीच पहले से व्याप्त तनाव को और बढ़ा सकता है। इतना ही नहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की धमकी भी दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़