ईरान की धमकी से वाशिंगटन में हलचल, ट्रंप के खिलाफ खामनेई का बड़ा ऐलान

Iran
प्रतिरूप फोटो
ANI
अभिनय आकाश । Jan 9 2026 7:43PM

खामनेई ने ट्रंप को अहंकार और घमंड से भरा शासक भी बताया और कहा कि ऐसे अहंकारी शासकों को उखाड़ फेंका जाएगा। खामनेई के हुंकार अमेरिका को ललकार अमेरिका के सामने नहीं झुकेगा ईरान ईरानियों के खून से सने है ट्रंप के हाथ जनता विदेश ताकत के बहकावे में ना आए पूरी दुनिया पर ट्रंप की दादागिरी नहीं चलेगी अहंकार में डूबे हुए हैं।

सुप्रीम लीडर आया अली खामनेई का बड़ा बयान सामने आया है। अमेरिका की धमकियों का जवाब देते हुए खामनेई ने कहा है कि ईरान किसी भी हाल में अमेरिका के सामने नहीं झुकेगा। धमकियों पर पलटवार करते हुए खमेनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोला और कहा कि ट्रंप के हाथ हजारों ईरानियों के खून से सने हुए हैं। खामनेई ने ट्रंप को अहंकार और घमंड से भरा शासक भी बताया और कहा कि ऐसे अहंकारी शासकों को उखाड़ फेंका जाएगा। खामनेई के हुंकार अमेरिका को ललकार अमेरिका के सामने नहीं झुकेगा ईरान ईरानियों के खून से सने है ट्रंप के हाथ जनता विदेश ताकत के बहकावे में ना आए पूरी दुनिया पर ट्रंप की दादागिरी नहीं चलेगी अहंकार में डूबे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: Vishwakhabram: अब तेरा क्या होगा Greenland? Donald Trump की धमकी से विश्व भी कांप रहा है, अब ताकत ही कानून है

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने ईरान में हो रहे व्यापक विरोध प्रदर्शनों के पीछे अमेरिकी प्रशासन का हाथ होने का आरोप लगाया है। एक सार्वजनिक सभा में बोलते हुए खामेनेई ने कहा कि प्रदर्शनकारी अमेरिकी राष्ट्रपति को खुश करने के लिए ये सब कर रहे हैं। ईरानी सरकारी मीडिया के अनुसार, खामेनेई ने कहा कि इन दंगाइयों और जनता के लिए हानिकारक तत्वों की सारी उम्मीदें अमेरिकी राष्ट्रपति पर टिकी हैं। उनके अपने देश में भी कई तरह की घटनाएं घट रही हैं।

इसे भी पढ़ें: 2025 में 8 बार हुई PM मोदी और ट्रंप की बात, अमेरिकी मंत्री के दावे को भारत ने किया खारिज

ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, देश में अशांति के चलते शुक्रवार को दुबई से ईरान जाने वाली कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। दुबई हवाई अड्डे की वेबसाइट के मुताबिक, इनमें तेहरान, शिराज और मशहद समेत अन्य शहरों की उड़ानें शामिल हैं। इससे पहले, इस्तांबुल हवाई अड्डे के ऐप के अनुसार, तुर्की एयरलाइंस ने ईरान की राजधानी तेहरान जाने वाली शुक्रवार की पांच उड़ानें रद्द कर दी थीं। एएफपी ने फ्लाइट रडार वेबसाइट के हवाले से बताया कि तुर्की एयरलाइंस की शिराज जाने वाली एक उड़ान और पेगासस एयरलाइंस की मशहद जाने वाली एक अन्य उड़ान गुरुवार रात को ईरानी हवाई क्षेत्र से वापस लौट गईं।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़