ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम को समझौते से पूर्व की स्थिति में ले जाने की चेतावनी दी

iran-warns-of-its-nuclear-program-to-be-pre-arranged
[email protected] । Jul 16 2019 4:43PM

उन्होंने कहा, ‘‘यह कार्रवाई जिद में आकर नहीं की जा रही है। यह कूटनीति को मौका देने के लिये है ताकि दूसरे पक्ष को सद्बुद्धि आए और अपने कर्तव्यों को निभाए।’’

तेहरान। ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने सोमवार को कहा कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम को उस स्थिति तक ले जा सकता है, जहां वह विश्व शक्तियों के साथ 2015 में हुए ऐतिहासिक समझौते से पहले था। सरकारी संवाद समिति इरना के अनुसार एजेंसी के प्रवक्ता बहरूज कमलवंडी ने कहा, ‘‘अगर यूरोपवासी और अमेरिकी अपने कर्तव्यों को नहीं निभाना चाहते हैं तो हम अपनी प्रतिबद्धताओं में कटौती करेंगे और चार साल पहले की स्थिति में ले जाएंगे।’’

इसे भी पढ़ें: ओबामा को चिढ़ाने के लिए ट्रंप ने ईरान समझौते से अमेरिका को अलग किया: किम डैरेक

उन्होंने कहा, ‘‘यह कार्रवाई जिद में आकर नहीं की जा रही है। यह कूटनीति को मौका देने के लिये है ताकि दूसरे पक्ष को सद्बुद्धि आए और अपने कर्तव्यों को निभाए।’’

इसे भी पढ़ें: अगर अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध हुआ तो इजराइल भी इससे अछूता नहीं रहेगा: हिज्बुल्ला

विश्व शक्तियों के साथ साल 2015 में हुए समझौते के तहत ईरान को आर्थिक लाभ और प्रतिबंधों से राहत देने का वादा किया गया था, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मई 2018 में समझौते से अमेरिका को अलग कर लिया और इस्लामिक गणराज्य के खिलाफ कड़े दंडात्मक कदम फिर से उठाए।

इसे भी देखें-

All the updates here:

अन्य न्यूज़