Israel की भयंकर बमबारी, घुसकर ठोक डाला फील्ड कमांडर, ईरान हैरान, मचा बवाल!

Israel
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Apr 17 2024 1:32PM

दक्षिणी लेबनान में हिज्जबुल्ला फील्ड कमांडर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। लेबनानी सिक्योरिटी सूत्रों का कहना है कि आधे साल में एक सप्ताह के युद्धविराम के बाद फिर से हिंसा में वृद्धि हुई है।

"हम आगे की योजना बना रहे हैं। इजरायल की जमीन पर इतनी मिसाइलों और ड्रोन्स से हमले का जवाब दिया जाएगा।" इजरायली सेना के मुखिया हरेजी हलेवी ने साफ किया कि ईरान से बदला लिया जाएगा। पहली बार है जब इजरायल ने आधिकारिक तौर पर जवाब देने की बात स्वीकारी है। इससे पहले सूत्रों के हवाले से दावे किए जा रहे थे। दरअसल, 13 अप्रैल की रात तो इजरायल पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला हुआ जिसकी जिम्मेदारी ईरान ने ली। हमले में इजरायल को कोई बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ। लेकिन उसकी साख को बड़ा धक्का लगा। अभी तक के इतिहास में ईरान ने इजरायल पर कभी सीधा हमला नहीं किया था। जिसके बाद से ही इस बात को लेकर सभी की निगाहें टिकी हैं कि जवाबी कार्रवाई इजरायल की तरफ से कैसे की जाएगी। पूरे मीडिल ईस्ट में तनाव का माहौल है। दक्षिणी लेबनान में हिज्जबुल्ला फील्ड कमांडर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। लेबनानी सिक्योरिटी सूत्रों का कहना है कि आधे साल में एक सप्ताह के युद्धविराम के बाद फिर से हिंसा में वृद्धि हुई है।

इसे भी पढ़ें: Biden को सोचना पड़ेगा फिर एक बार, Iran पर प्रहार तो रूस करेगा पलटवार, रक्षा मंत्रायल ने चिट्ठी लिखकर जता दी मंशा

 इजरायली सेना और लेबनान के हिजबुल्लाह के बीच गोलीबारी में आतंकवादी समूह ने उत्तरी इजरायल में दो हमलावर ड्रोन लॉन्च किए। मीडिया रिपोर्टों और स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, हिजबुल्लाह ड्रोन हमले में तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए। इज़राइल रक्षा बलों ने कहा कि विस्फोटक से भरे दो ड्रोनों ने बीट हिलेल के उत्तरी समुदाय के पास के इलाकों पर हमला किया। हिज़्बुल्लाह और इज़रायली सेना ने पुष्टि की है कि दक्षिणी लेबनान में एक कार पर ड्रोन हमले में सशस्त्र समूह का एक कमांडर मारा गया। इस्माइल यूसुफ बाज पर हमला तब हुआ जब हिजबुल्लाह ने इजरायली आयरन डोम बैटरी पर हमला करने का दावा किया, जिससे इजरायली चालक दल हताहत हो गए। इजरायली सेना ने कहा कि इस्माइल यूसुफ बाज इजरायल पर एंटी टैंक और मिसाइल हमलों की योजना बनाने में शामिल था।  

इसे भी पढ़ें: Iran vs America: जरूरत पड़ी तो... अमेरिका से भी उलझने को तैयार ईरान, मिडिल ईस्ट में बढ़ने वाला है तनाव

इज़रायली सेना ने कहा कि उसके विमान ने हिज़्बुल्लाह के तटीय क्षेत्र के कमांडर इस्माइल यूसुफ़ बाज़ पर हमला किया और उन्हें मार गिराया। आधिकारिक राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने बताया कि सीमा से लगभग 15 किलोमीटर (नौ मील) दूर ऐन बाल में एक कार पर इजरायली हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, बाद में कहा गया कि "दुश्मन के युद्धक विमानों" ने ऐन बाल से लगभग 10 किलोमीटर दूर शेहबिया में दो कारों पर हमला किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़