Iran से जंग रुकवाने में... इजराइल की विपक्षी नेता का भारत पर होश उड़ाने वाला खुलासा

Israel
@the7i
अभिनय आकाश । Jun 27 2025 12:36PM

इजरायल पिछले कई दिनों से अपने दम पर ईरान से लड़ रहा है। इजरायली सेना लड़ाकू विमान लेकर तेहरान तक घुस गई। लेकिन आखिरी के एक दिन में अमेरिका ने अपने कुछ बॉम्बर्स ईरान में भेज दिए और पूरी जंग का क्रेडिट खुद ही लेने लग गए।

इजरायल की विपक्षी पार्टी येश अतीज की सांसद शैली तेल मेरोन ने भारत पर एक होश उड़ा देने वाला बयान दिया है। इजरायली की विपक्षी नेता का बयान उस समय आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल की जीत का क्रेडिट खुद ले लिया है। इजरायल ईरान जंग में भी ट्रंप बस मैं, मैं, मैं कर रहे हैं। इजरायल पिछले कई दिनों से अपने दम पर ईरान से लड़ रहा है। इजरायली सेना लड़ाकू विमान लेकर तेहरान तक घुस गई। लेकिन आखिरी के एक दिन में अमेरिका ने अपने कुछ बॉम्बर्स ईरान में भेज दिए और पूरी जंग का क्रेडिट खुद ही लेने लग गए। 

इसे भी पढ़ें: राम मंदिर का विरोध, भारत के खिलाफ जहर... अमेरिका में ट्रंप पर भारी पड़ने वाला ये भारतीय विवादों का है किंग

ट्रंप बार बार बोल रहे हैं कि मैं ना होता तो भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर न होता। मैं न होता तो इजरायल और ईरान की जंग भी न रुकती। अब इजरायल की विपक्षी नेता शेली मेरोन ने भारत को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है। शेली मेरोन ने कहा है कि मेरे विचार से ईरान से जंग रुकवाने में भारत अच्छा मध्यस्थ होता। हम भारत के लोगों का शुक्रिया अदा करेंगे कि वो इजरायल के साथ खड़े रहे और हमारा समर्थन किया। शेली से जब सवाल किया गया कि भारत में लोग ईरान और इजराइल युद्ध को देख रहे थे। आप भारत के लोगों और सरकार से क्या कहना चाहेंगी?  जवाब में उन्होंने कहा कि मैं भारत से बहुत प्यार करती हूं। मैं भारत में रही भी हूं। वहां टेक कंपनीज के साथ काम किया है। मैं भारत के लोगों और संस्कृति को मानती हूं। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने सब बर्बाद कर दिया, पहली बार ईरान ने मानी ये बात, खुद बताया न्यूक्लियर प्रोग्राम को कितना हुआ नुकसान?

इसके बाद शेली मेरोन ने कहा कि सभी इजरायली ईरान के खिलाफ युद्ध में एकजुट हैं। मुझे लगता है कि सीजफायर का फैसला सही था। हमने सारे मिलिट्री टारगेट हासिल कर लिए हैं, लेकिन हम आगे के लिए भी सतर्क रहेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रम्प वही कर रहे हैं, जो जरूरी है। आपको न्याय करने के लिए मजबूत होना पड़ता है। मुझे नहीं लगता कि अमेरिका किसी भी जंग में शामिल होना चाहता है। आपके सामने कट्टर सरकारें होती हैं, तो विकल्प नहीं होता। मैं ट्रम्प की बहादुरी का सम्मान करती हूं कि वो हमारे साथ खड़े हुए। उन्होंने इंडिया की भी मदद की। हमें लगता है कि पूरी दुनिया और इजराइल को शांति चाहिए। हम सिर्फ अपने देश और नागरिकों को सुरक्षित रखना चाहते हैं।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़