जयशंकर, ब्लिंकेन ने असैन्य परमाणु सहयोग पर चर्चा की

भारत व अमेरिका ने द्विपक्षीय असैन्य परमाणु सहयोग को आगे बढ़ाने तथा दोनों देशों के बीच व्यापार व निवेश बढ़ाने के प्रयासों पर विचार विमर्श किया है।

वाशिंगटन। भारत व अमेरिका ने द्विपक्षीय असैन्य परमाणु सहयोग को आगे बढ़ाने तथा दोनों देशों के बीच व्यापार व निवेश बढ़ाने के प्रयासों पर विचार विमर्श किया है। भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर ने यहां उप विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन से मुलाकात की थी और उसके एक दिन बाद अमेरिका के एक बड़े अधिकारी ने यह बात कही है। विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि जयशंकर ने ब्लिंकेन के साथ अपनी मुलाकात में विभिन्न द्विपक्षीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। इसी दौरान असैन्य परमाणु सहयोग को आगे बढ़ाने तथा व्यापार व निवेश में वृद्धि का मुद्दा भी आया।

बैठक के एक दिन बाद प्रवक्ता ने कहा, 'उन्होंने अनेक द्विपक्षीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की जिसमें असैन्य परमाणु सहयोग को आगे बढ़ाने तथा द्विपक्षीय व्यापार व निवेश में वृद्धि के भारत अमेरिका के प्रयास शामिल हैं।’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़