बृहस्पति ग्रह का चक्कर लगा रहे नासा यान में गड़बड़ी

[email protected] । Oct 20 2016 12:28PM

बृहस्पति का चक्कर लगा रहे नासा के अंतरिक्ष यान में एक और गड़बड़ी पैदा हो गयी है। अंतरिक्ष एजेंसी ने बुधवार को बताया कि अंतरिक्षयान जूनो गड़बड़ी पैदा होने के बाद सुरक्षित मोड में चला गया।

लॉस एंजिलिस। बृहस्पति ग्रह का चक्कर लगा रहे नासा के एक अंतरिक्ष यान में एक और गड़बड़ी पैदा हो गयी है। अंतरिक्ष एजेंसी ने बुधवार को बताया कि अंतरिक्षयान जूनो गड़बड़ी पैदा होने के बाद सुरक्षित मोड में चला गया। जब यह बृहस्पति के बादलों के ऊपर से गुजरने वाला था, उससे कुछ घंटे पहले उसके कैमरे एवं अन्य उपकरण बंद हो गए। जूनो ने अपना कंप्यूटर रिबूट किया है और यह धरती से संवाद कर सकता है लेकिन इंजीनियरों द्वारा गड़बड़ी का पता लगाए जाने तक इसकी गतिविधियां सीमित हो गयी हैं।

सान एंटोनियो में साउथवेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के मिशन प्रमुख वैज्ञानिक स्कॉट बॉल्टन ने कहा, ‘अभी अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी’ लेकिन इसकी वजह बृहस्पति की घनी विकिरण चादर नहीं है क्योंकि जूनो जब सुरक्षित मोड में चला गया था तो उस समय यह काफी दूर था। सौर संचालित जूनो के लिए यह एक हफ्ते से भी कम समय में दूसरा झटका है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़